2200 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी तब्बू की ये 9 फिल्में, 10 साल में किया इतनी मूवीज में काम

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेटेड फिल्म  दृश्यम 2 (Drishyam 2) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर ने धूम मचा दी। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) और श्रेया सरन (Shriya Sharan) की सस्पेंस-थ्रीलर फिल्म में तब्बू (Tabu) खास किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म के पहले पार्ट में तब्बू ने पुलिस कमिश्नर का रोल प्ले किया था, लेकिन इस बार उनके किरदार में ट्विस्ट-टर्न देखने को मिलेंगे। बात तब्बू के करियर की करें तो उन्होंने अपने 40 साल के करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। वहीं, तब्बू का पिछले 10 साल के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड उठाकर देखें तो उन्होंने कुल 12 फिल्मों में काम किया। इनमें से सिर्फ 3 ही फ्लॉप रही बाकी सभी से बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़े और यहीं वजह से तब्बू को हिट मशीन कहा जाता है। 12 में 9 फिल्में सुपरहिट रही और इन फिल्मों ने कुल 2200 करोड़ रुपए की कमाई की। नीचे पढ़ें पिछले 10 साल में रिलीज हुई तब्बू की 12 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड...

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2022 5:45 PM IST
113
2200 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी तब्बू की ये 9 फिल्में, 10 साल में किया इतनी मूवीज में काम

आपको बता दें कि तब्बू ने 1982 में फिल्म बाजार से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे हम नौजवान में नजर आई। 1994 में आई फिल्म विजयपथ से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। 

213

पिछले 10 सालों में तब्बू ने करीब 12 फिल्मों में काम किया। इस साल आई उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। 70 करोड़ के बजट में इस फिल्म 266.88 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी लीड रोल में थे।

313

2020 में सैफ अली खान के साथ आई फिल्म जवानी जानेमन बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। 40 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 47 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

413

सालमान खान और कैटरीना कैफ के साथ वाली फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। 2019 में आई इस फिल्म ने 325 करोड़ का बिजनेस किया जबकि फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए था।

513

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ आई फिल्म दे दे प्यार दे ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। 60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 143 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। ये फिल्म 2019 में आई थी। 

613

2018 में आई फिल्म अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की इस फिल्म को 32 करोड़ के बजट में बनाया गया था और पिल्म 456 करोड़ रुपए की कमाई। 

713

अजय देवगन के साथ वाली मल्टी स्टारर फिल्म गोलमाल अगेन में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। 2017 में आ फिल्म को 72 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 315 करोड़ रुपए कमाए। 

813

आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ के साथ वाली इस फिल्म फितूर को 71 करोड़ के बजट में बनाया गया था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म सिर्फ 23 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई। 

913

2015 में आई फिल्म दृश्यम ने शानदार परफॉर्मेंस दी। 38 करोड़ के बजय वाली इस फिल्म ने 110.40 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म में तब्बू के साथ अजय देवगन और श्रिया सरन लीड रोल में थे। 

1013

2014 में आई तब्बू की फिल्म हैदर में उनके साथ शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। 48 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 65.52 करोड़ का बिजनेस किया था।
 

1113

सलमान खान और डेजी शाह के साथ वाली फिल्म जय हो को 65 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 195.04 करोड़ रुपए की कमाई की।

1213

2013 में आई फिल्म डेविड में में तब्बू के साथ नील नितिन मुकेश  लीड रोल में थे। 50 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 40 करोड़ रुपए ही कमा पाई। 

1313
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos