श्रीदेवी ने मकसाद, जस्टिस चौधरी, मवाली, तोहफा Justice Chaudhary, Mawali, Tohfa and others. The 80s was the time of Sridevi) और जैसी बैक टू बैक हिट फिल्मों के जरिए सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया था। हिम्मतवाला तो उस दौर में वर्ष की टॉप फिल्म थी। वही भूलने की बीमारी से पीड़ित एक बाल-महिला की सदमा में श्रीदेवी की भूमिका ने कई आलोचकों और प्रशंसकों का मानना है ।