श्री अम्मा यंगर अय्यपन से श्रीदेवी कैसे बनी भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार, कमाल की अदायगी ने लूटी महफिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, How Sridevi became India first female superstar from Sri  । श्री अम्मा यंगर अय्यपन यानि श्रीदेवी ने फिल्मों और ग्लैमर की दुनिया में अपने लिए एक खास जगह बनाई है । बोनी कपूर की सेकंड वाइफ, करोड़ों लोगों के दिल की धड़कन, श्रीदेवी ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री   में महज़ चार साल में  एंट्री की थी।  उन्होंने थुनैवन में तमिल देवता भगवान मुरुगन ( Lord Murugan in Thunaivan) की भूमिका निभाई। उनकी पहली फिल्म से 300वीं मॉम तक का उनका सफर आसान नहीं था । श्रीदेवी ने इतनी मेहनत की कि उन्होंने खुद को भारत की पहली महिला सुपरस्टार का खिताब दिलाया।

Rupesh Sahu | / Updated: Aug 13 2022, 08:00 AM IST

110
श्री अम्मा यंगर अय्यपन से श्रीदेवी कैसे बनी भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार, कमाल की अदायगी ने लूटी महफिल

श्रीदेवी की पहली बॉलीवुड फिल्म पी भारतीराजा ( P Bharatiraaja ) की 'सोलवा सावन' ( Solva Saawan) थी जो 1979 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म भारतीराजा की तमिल सुपरहिट '16 वायद हिनिले' ( 16 Vayad hinille) की रीमेक थी, लेकिन यह उस समय ज्यादा नहीं चली। दर्शकों को लुभाने में असफल रही। 

210

बहरहाल, इसने अभिनेत्री को उत्तरी दर्शकों से परिचित कराया जो निश्चित रूप से उसे और अधिक देखना चाहते थे। श्रीदेवी को बॉलीवुड में धमाल मचाने में और चार साल लग गए, और इस बार वह सांसें थमने के लिए ऑनस्क्रीन दिखाई दीं।

310

श्रीदेवी ने 1983 की फिल्म हिम्मतवाला में जीतेंद्र के साथ अभिनय किया और फिर एक और तमिल सुपरहिट, बालू महेंद्र की 'सदमा' के रीमेक में अपने प्रदर्शन से जनता को प्रभावित किया, जिसमें उन्होंने कमल हासन के साथ मुख्य भूमिका निभाई। 

410

80 का दशक श्रीदेवी का समय था। वह अपने समय की टॉप एक्ट्रेस के रूप में उभरी, नगीना में अपनी  मौजूदगी वे कल्ट क्लासिक बन गई, दर्शकों ने आज तक  श्रीदेवी को नागिन डांस से रिलेट किया हुआ है। 

510

श्रीदेवी ने मकसाद, जस्टिस चौधरी, मवाली, तोहफा Justice Chaudhary, Mawali, Tohfa and others. The 80s was the time of Sridevi)  और  जैसी बैक टू बैक हिट फिल्मों के जरिए सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया था। हिम्मतवाला तो उस दौर में  वर्ष की टॉप फिल्म थी।  वही भूलने की बीमारी से पीड़ित एक बाल-महिला की सदमा में श्रीदेवी की भूमिका ने कई आलोचकों और प्रशंसकों का मानना ​​​​है ।

610

उनकी एक और फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी, इसमें अनिल कपूर ने  मिस्टर इंडिया, का किरदार निभाया था।  इस फिल्म में श्री देवी ने पत्रकार की भूमिका अदा की थी। 

710

इस मूवी में  उनकी जमकर प्रशंसा हुई। दरअसल लोगों का कहना था कि फिल्म को मिस इंडिया कहा जाना चाहिए क्योंकि एक्ट्रेस ने अनिल कपूर से सारी तालियां बटोर ली थीं । 

810

चालबाज, यश चोपड़ा की चांदनी और लम्हे के साथ, रूप की रानी चोरों का राजा ने बॉलीवुड में अपना नाम की पहचान बनाई । उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने उन्हें पूर्व में शीर्ष अभिनेत्री बनाने के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में भी लोकप्रियता दिलाई। इस समय तक, हर कोई श्रीदेवी के साथ काम करना चाहता था, चाहे वह अभिनेता हो या निर्देशक।

 

910

श्रीदेवी ने बोनी कपूर के साथ अपनी जिंदगी बताने का फैसला लिया था।   एक्ट्रेस  ने फिल्म मेकर औऱ  शादीशुदा बोनी कपूर को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना था, इसको लेकर उस समय काफी विवाद भी हुआ था।

1010
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos