जिस घर को कई जगह से लाए सामानों से सजाया, जो फैला है 3000 sq फीट में, वहां अकेले रहते हैं ऋतिक

मुंबई. ऋतिक रोशन 46 साल के हो गए हैं। 10 जनवरी 1974 को मुंबई में जन्में ऋतिक ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'कहो न प्यार है' (2000) से की थी। इससे पहले वे कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी अभिनय कर चुके थे। ऋतिक एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ और लैविश लाइफ स्टाइल के लिए पहचाने जाते हैं। बता दें कि ऋतिक पिता राकेश रोशन का घर छोड़ने के बाद जुहू स्थित सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहते हैं। हालांकि, 3000 स्क्वेयर फीट में फैले इस अपार्टमेंट में वे अकेले ही रहते है। कभी-कभी उनके दोनों बच्चे ऋहान और ऋदान  यहां विजिट करते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 6:06 AM IST / Updated: Jan 11 2020, 09:55 AM IST
18
जिस घर को कई जगह से लाए सामानों से सजाया, जो फैला है 3000 sq फीट में, वहां अकेले रहते हैं ऋतिक
ऋतिक का लैविश अपार्टमेंट जुहू स्थित प्राइम बीच बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर है। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में घर के आर्किटेक्ट आशीष शाह ने बताया कि कैटरीना कैफ के घर की डिजाइन्स को पसंद करने के बाद ही ऋतिक ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था।
28
ऋतिक चाहते थे कि इस घर को उनके और दोनों बेटों ऋहान और ऋदान के हिसाब से तैयार किया जाए। घर के फर्नीचर की शॉपिंग दुबई और ऋतिक की सिस्टर-इन-लॉ की स्टोर से की गई हैं।
38
अलग-अलग देशों में वेकेशन पर गए ऋतिक ने अपनी पसंद के हिसाब से घर को सजाने के लिए सामान भी खरीदा। घर की दीवारों पर कोटेशन्स लगाए हैं, इनमें से कुछ ऋतिक ने ही लिखे है।
48
उनके घर की एक दीवार बहुत ही खास है। इस दीवार पर ऋतिक और उनके दोनों बेटों की यादगार फोटोज हैं। कुछ कोटेशन्स भी लिखे हैं।
58
ऋतिक ने 2013 में ब्रांदा में एक अपार्टमेंट खरीदा था। इस अपार्टमेंट की कीमत 25 करोड़ रुपए हैं।
68
ऋतिक के घर में कंफर्ट और स्टाइल का मिक्सचर है। आरामदायक फर्नीचर है तो स्टाइलिश डेकोरशन भी। ऋतिक किताबे पढ़ने के भी शौकीन हैं। इसलिए यहां बुक्स का भी कलेक्शन है।
78
बर्थडे पर बात करते हुए ऋतिक ने कहा था, "मुझे लगता है बर्थडे स्पेशल होता है। बर्थडे पर लोग हमारे लिए अपना प्यार जाहिर करते हैं। हमेशा ये मौका खुशियों के साथ सेलिब्रेट होता है।"
88
ऋतिक ने कहा था- "मुझे खासतौर पर ये मौका इसलिए पसंद है क्योंकि मेरे बच्चे खास प्लान बनाते हैं। वो हमेशा मेरे बर्थडे पर कुछ खास मैसेज लिखते हैं। इसलिए मैं उनके नोट का बेसब्री से इंतजार करता हूं। उनके ये नोट मेरे फेस पर खुशी ले आते हैं। मुझे याद है कि एक बार मेरे बेटों ने बर्थडे पर फैन्सी ड्रेसेस पार्टी ऑर्गनाइज की थी।"
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos