आधी रात 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले दिखे ऋतिक रोशन, लोग बोले- बाप-बेटी की जोड़ी

Published : Jul 24, 2022, 02:17 PM ISTUpdated : Jul 24, 2022, 02:20 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का हाथ थामे नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीरें शनिवार आधी रात के वक्त की मुंबई एयरपोर्ट की हैं और जिस एक्ट्रेस का हाथ ऋतिक ने थाम रखा है, वे और कोई नहीं उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद (Saba Azad) हैं। दरअसल, बीते कुछ दिनों से यूरोप में वेकेशन एन्जॉय कर रहा था और शनिवार-रविवार की दरमियानी रात वे वहीं से लौटे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखें कपल की तस्वीरें और जानिए सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें कैसे ट्रोल कर रहे हैं....

PREV
15
आधी रात 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले दिखे ऋतिक रोशन, लोग बोले- बाप-बेटी की जोड़ी

इस दौरान ऋतिक रोशन ने अपनी ब्लैक टी-शर्ट उर लाइट ब्राउन ट्राउजर के साथ ग्रे कलर का हुडी पहना हुआ और कैप भी लगाया हुआ था। वहीं, सबा आजाद व्हाइट टी-शर्ट और लैवेंडर ट्राउजर में काफी स्टनिंग लग रही थीं। दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नज़र आए।

25

एयरपोर्ट पर ऋतिक को रिसीव करने जहां उनकी मां पिंकी रोशन और बेटा ऋहान पहुंचे तो वहीं सबा को लेने उनकी बहन वहां दिखाई दीं। 

35

सोशल मीडिया यूजर्स ऋतिक और सबा  के वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने पूछा है, "वह कौन है?" एक यूजर ने लिखा है, "चलो कोई तो मिली। कब तक खाली रहता भाई?" एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा है, "जीरो केमिस्ट्री। उन्होंने उनका हाथ ऐसे पकड़ रखा है, जैसे बच्ची हो।" एक यूजर का कमेंट है, "बाप-बेटी की जोड़ी।" एक यूजर ने लिखा है, "मुझे लगा उसकी बेटी है।"

45

बता दें कि सबा आज़ाद उम्र में 48 साल के ऋतिक रोशन से लगभग 12 साल छोटी हैं। पिछले कुछ महीनों से दोनों की नजदीकियों की चर्चा जमकर हो रही है। पिछले दिनों तो खबर यहां तक आई थी कि ऋतिक और सबा शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, ऋतिक के करीबी सूत्र इस बात से इनकार करते हैं। उनका कहना है कि ऋतिक फिलहाल सबा के साथ अपने रिश्ते को समय देना चाहते हैं। 

55

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन पिछली बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' में दिखाई दिए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'विक्रम वेधा' और 'फाइटर' शामिल हैं। 'विक्रम वेधा' इसी साल 30 सितम्बर को रिलीज होगी। वहीं, फाइटर 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।

और पढ़ें...

दिशा पाटनी की ड्रेस देख भड़के लोग, किसी ने कहा सस्ती पूनम पांडे तो कोई बोला- अंदर कुछ पहन भी लिया कर

CBFC ने दिशा पाटनी- जॉन अब्राहम के SEX सीन पर चलाई कैंची, जानिए 'एक विलेन रिटर्न्स' से और क्या-क्या हटाया?

साउथ इंडिया में SHAMSHERA का बेहद बुरा हाल, 20 लाख रुपए भी नहीं कमा पा रही रणबीर कपूर की फिल्म

45 साल की पॉपुलर TV एक्ट्रेस 7 महीने से छुपाए थी मां बनने की बात, अब सामने आकर बताई बड़ी वजह

 

Read more Photos on

Recommended Stories