सोशल मीडिया यूजर्स ऋतिक और सबा के वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने पूछा है, "वह कौन है?" एक यूजर ने लिखा है, "चलो कोई तो मिली। कब तक खाली रहता भाई?" एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा है, "जीरो केमिस्ट्री। उन्होंने उनका हाथ ऐसे पकड़ रखा है, जैसे बच्ची हो।" एक यूजर का कमेंट है, "बाप-बेटी की जोड़ी।" एक यूजर ने लिखा है, "मुझे लगा उसकी बेटी है।"