नाना की अर्थी देख आंसू नहीं रोक पाई ऋतिक की बहन, राकेश रोशन ने दिया कंधा, बॉलीवुड से पहुंचे ये सेलेब्स

ऋतिक रोशन के नाना और जाने-माने फिल्ममेकर जे ओम प्रकाश का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में रोशन फैमिली के अलावा बॉलीवुड से भी कई बड़े सेलेब्स पहुंचे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2019 2:32 PM / Updated: Aug 07 2019, 02:37 PM IST
16
नाना की अर्थी देख आंसू नहीं रोक पाई ऋतिक की बहन, राकेश रोशन ने दिया कंधा, बॉलीवुड से पहुंचे ये सेलेब्स
जे ओमप्रकाश की अर्थी को उनके दामाद राकेश रोशन ने कंधा दिया। वहीं ऋतिक रोशन भी अंतिम यात्रा में नाना की अर्थी के आगे चलते नजर आए। ऋतिक की बहन सुनैना नाना की अर्थी देख अपने आंसू नहीं सकीं और जोर-जोर से रोने लगीं।
26
नाना के काफी करीब रहे ऋतिक... ऋतिक रोशन नाना से काफी क्लोज थे। फिल्म 'सुपर 30' रिलीज के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके नाना ही लाइफ के सबसे बड़े टीचर हैं। अमिताभ बच्चन ने जे ओम प्रकाश के निधन पर सोशल मीडिया में लिखा- जे ओम प्रकाश जी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर का आज सुबह निधन हो गया। बहुत ही दयालु, मेरे पड़ोसी, ऋतिक रोशन के नाना। बहुत दुख। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
36
ऋतिक के नाना ने बनाईं ये फिल्में बता दें कि जे ओम प्रकाश ने करियर में अपनापन, आप की कसम, आशा, आसपास, आपके साथ, अजीब दास्तां, अर्पण, भगवान दादा आदमी और अप्सरा समेत कई फिल्मों का डायरेक्शन किया। साथ ही उन्होंने आंधी, आए दिन बहार के, आया सावन झूम जैसे फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था।
46
ऋतिक रोशन के नाना जे ओमप्रकाश के अंतिम संस्कार में पहुंचे अभिषेक बच्चन।
56
ऋतिक रोशन के नाना और मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जे ओमप्रकाश के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र।
66
राकेश रोशन के ससुर जे ओम प्रकाश के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे जितेन्द्र।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos