दिल आशना है का प्रोडक्शन और डायरेक्शन हेमा ने एचएम क्रिएशन्स बैनर के तहत किया था। फिल्म में शाहरुख, दिव्या भारती, जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, डिंपल कपाड़िया, अमृता सिंह और सोनू वालिया (Shah Rukh khan, Divya Bharti, Jeetendra, Mithun Chakraborty, Dimple Kapadia, Amrita Singh and Sonu Walia) ने अभिनय किया था।