कोरोना वायरस की दहशत से टालना पड़ा आइफा अवॉर्ड, बाद में होगा नई तारीखों का ऐलान

Published : Mar 06, 2020, 03:44 PM ISTUpdated : Mar 07, 2020, 01:14 PM IST

मुंबई। दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोना वायरस की वजह से इसी महीने के आखिर में मध्यप्रदेश में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स 2020 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को आइफा के आयोजकों ने दी। उनके मुताबिक, नई तारीखों की घोषणा कुछ दिनों बाद की जाएगी। बता दें कि पिछले महीने ही सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज ने भोपाल के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ आइफा अवॉर्ड्स सेरेमनी का उद्घाटन किया था।

PREV
17
कोरोना वायरस की दहशत से टालना पड़ा आइफा अवॉर्ड, बाद में होगा नई तारीखों का ऐलान
दरअसल, ‘COVID-19 वायरस को लेकर देशभर में आम लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए आइफा मैनेजमेंट और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मध्यप्रदेश सरकार से चर्चा के बाद आइफा अवॉर्ड्स 2020 को स्थगित करने का फैसला किया है। यह अवॉर्ड शो मार्च 2020 के अंत में होना निर्धारित था।’’
27
आयोजकों के मुताबिक, ‘‘मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में होने वाले इस अवॉर्ड्स के लिए नई तारीखों और योजना का ऐलान जल्द से जल्द किया जाएगा। हम पूरी ईमानदारी के साथ लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं। हमें उम्मीद है कि सभी लोग हालात की संवेदनशीलता को समझ रहे होंगे।’’
37
21वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड (आइफा) का आयोजन इंदौर में 27 से 29 मार्च के बीच होना था। बुधवार को मुंबई में हुए इवेंट में नॉमिनेशन, होस्ट और परफॉर्मर्स की लिस्ट भी घोषित की गई थी। इसके मुताबिक, सलमान खान, रितेश देशमुख, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर मिलकर इवेंट को होस्ट करने वाले थे, जबकि शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और कैटरीना कैफ यहां परफॉर्म करने वाले थे।
47
शो में कुल 11 कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए जाने थे। आइफा अवॉर्ड्स का आगाज 21 मार्च को भोपाल में म्यूजिकल नाइट के साथ होना था, जिसमें कई बॉलीवुड सिंगर्स परफॉर्म करने वाले थे।
57
खबरों की मानें तो आइफा के टलने से हो रही तैयारियों पर पूरी तरह से रोक लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोपाल और इंदौर में लगभग सभी बड़े होटल्स बुक हो गए थे। करीब 5 हजार रूम बुक हैं। बॉलीवुड के ही अकेले 5 हजार लोग आने वाले थे।
67
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 से बढ़कर 31 हो गई है। दिल्ली में शुक्रवार को एक और मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा कर चुका है। यह शख्स दिल्ली में उत्तम नगर का रहने वाला है।
77
आइफा इवेंट में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान था। बता दें कि पहला आईफा अवॉर्ड्स 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था। भारत के बाहर आईफा आखिरी बार 2018 में बैंकॉक में आयोजित हुआ था।

Recommended Stories