देश के जांबाजों पर बनी ये 8 फिल्में कर देती है सीना चौड़ा, रोंगटे खड़े कर देगी 4 नंबर वाली मूवी

एंटरटेनमेंट डेस्क. देशभर में आज यानी 15 अगस्त को आजादी (75th Independence Day) का जश्न मनाया जा रहा है। भारत के लिए यह साल बहुत ही खास है क्योंकि यह आजादी का 75वां साल है। इस मौके पर पूरे देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाकर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। बता दें कि भारत एक ऐसे देश है जहां कई महान लोगों ने जन्म लिया और देश को आजादी दिलाने अपने प्राणों तक का बलिदान दिया। इन्हीं वीरों की वीरता दिखाने के लिए बॉलीवुड में फिल्में भी बनाई गई है। ये वो फिल्में है जिन्हें देखने के बाद हर किसी में जोश भर जाता है और खुशी से सीना चौड़ा हो जाता है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आइए जानते हैं देश के वीरों पर इन फिल्मों के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2022 3:37 AM IST
18
देश के जांबाजों पर बनी ये 8 फिल्में कर देती है सीना चौड़ा, रोंगटे खड़े कर देगी 4 नंबर वाली मूवी

1997 में आई सनी देओल की फिल्म बॉर्डर ने दिखाए देशभक्ति के जोश को आज भी कोई नहीं भूल पाया है। यह फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। इसमें लोंगेवाला युद्ध को बहुत ही शानदान तरीके से पेश किया गया था। यह मल्टीस्टारर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 

28

अजय देवगन और सुशांत सिंह की 2002 में आई फिल्म द लेजेंड ऑफ भगत सिंह  को देखने के बाद लोगों के मन में देश की आजादी को लेकर जोश भर दिया था। इस फिल्म में अजय को उनकी शानदार अदाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

38

आजादी की लड़ाई में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान कोई नहीं भूल सकता। उनके जज्बे और बहादुरी को फिल्म मणिकर्णिका के जरिए सिल्वर पर दिखाया गया था। 2019 में आई फिल्म में कंगना रनोट ने लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

48

2021 में कारगिल युद्ध पर बनी फिल्म शेरशाह को देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते है। यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक थी जिसमें का सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लीड रोल निभाया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग देख हर किसी के दिल में देशभक्ति का जज्बा भर दिया था। 

58

देश को आजादी में अपने अहम रोल निभाने वाले भगत सिंह पर फिल्म बनी शहीद। 2002 में आई इस फिल्म में बॉबी देओल ने लीड रोल प्ले किया था। उनके द्वारा निभाए गए किरदार को देखने के बाद लोगों में भी आजादी का जोश भर गया था। हालांकि, इस नाम से कुछ ओर फिल्में भी बनी। 

68

विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को कौन भूल सकता है। फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के शिविर पर हमला किया था। इस घातक हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी घटना के बाद सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम उठाया गया था। 2019 में आई इस फिल्म का एक डायलॉग हाउ इज द जोश खूब पॉपुलर हुआ था। 

78

2005 में आई आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे द राइजिंग क्रांतिकारी मंगल पांडे की लाइफ पर बेस्ड थी। बता दें कि मंगल पांडे को 1857 में ब्रिटिश अधिकारियों पर हमले करने के लिए जाता है। फिल्म में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह को दिखाया गया था। इस फिल्म के लिए आमिर ने अपने लुक में भी काफी चेंज किया था।

88

1982 में आई फिल्म गांधी राष्टपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित थी। बता दें कि इस फिल्म को विदेशियों ने बनाया था और इसमें लीड रोल भी इंग्लिश एक्टर बेन किंग्सले ने निभाया था। हालांकि, फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही चारों तरफ छा गई थी। इस फिल्म को ऑस्कर की 11 कैटेगिरी में नॉमिनेशन भी मिला था और इसने 8 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। 

 

ये भी पढ़ें
8 PHOTOS में देखें तिरंगे की रोशनी में कैसे जगमगाया मुकेश अंबानी का एंटीलिया

शोले @ 47:  एक रिजेक्टेड आइडिया था शोले, जानें कौन थे असली जय-वीरू जिनका नाम मिला था अमिताभ-धर्मेंद्र को

47 साल बाद देखें आखिर शोले के सेट पर क्या करते थे जय-वीरू और गब्बर सिंह, बसंती को देख नहीं होगा यकीन

न फिल्म, न ही लाइमलाइट में रहती है 'मोहरा' की ये मासूम हीरोइन, पर बोल्डनेस से करती है घायल, PHOTOS

एक के बाद एक मोनालिसा ने धड़ाधड़ शेयर की बिकिनी PHOTOS, बीच किनारे पूल में लगाया हॉटनेस का तड़का

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos