दरअसल, पद्मिनी कोल्हापुरे ने खुद से और ऋषि कपूर जुड़ा किस्सा तब सुनाया, जब कंटेस्टेंट पवनदीप राजन ने जब 'होगा तुमसे प्यारा कौन' गाना गाया तो इसी दौरान उन्हें बात-बात में शूटिंग के दौरान का डरावना किस्सा याद आ गया। पद्मिनी ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर बुरी तरह आग लग गई थी। उस वक्त ऋषि कपूर ने उन्हें बचाया।