इरफान खान की मौत के बाद गम में आयुष्मान खुराना, अधूरी रह गई उनकी ये इच्छा, किया खुलासा

मुंबई. इरफान खान अब दुनिया में नहीं रहे। इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये सच भी है। उन्होंने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपनी अंतिम सांस मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 30, 2020 10:15 AM IST
17
इरफान खान की मौत के बाद गम में आयुष्मान खुराना, अधूरी रह गई उनकी ये इच्छा, किया खुलासा

उनकी मौत के बाद बॉलीवुड से लेकर फैंस के बीच शोक की लहर है। इरफान की मौत की खबर के बाद सिनेमा जगत के कई सितारे भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस बीच आयुष्मान खुराना का एक ट्वीट काफी चर्चा में हैं।
 

27

दरअसल, आयुष्मान खुराना ने जो ट्वीट इरफान के लिए किया है। इसमें उन्होंने उनके लिए दुख जताया है और कहा कि उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाई। 

37

आयुष्मान ने ट्वीट में लिखा कि 'इरफान भाई आपको करीब से जानने का मौका मुझे कभी नहीं मिला। सोचा था कि एक प्रशंसक के तौर पे आपके साथ वक्त बातऊंगा, एक आध फिल्म करूंगा।' 
 

47

आयष्मान आगे लिखते हैं कि 'किसी शूट की लोकेशन पे पेड़ के नीचे चाय पे जिंदगी के पाठ सीखूंगा। यह सब ख्वाहिशें चली गई हैं आपके साथ। बहुत कुछ ले गए हो और बहुत कुछ दे गए हो। इस विरासत के लिए शुक्रिया।'

57

बता दें, इरफान खान का अंतिम संस्कार 20 लोगों की मौजूदगी में वर्सोवा के यारी रोड स्थित कब्रिस्तान में किया जा चुका है।

67

दुनियाभर के फैंस को इरफान खान रुला गए। वो दुनिया को 29 अप्रैल को अलविदा कह गए। उनको कोलन इनफेक्शन हुआ था और वह लंबे वक्त से न्यूरोइंडोक्राइन कैंसर से जंग लड़ रहे थे। 
 

77

कैंसर की बीमारी का इलाज करवाकर इरफान इंग्लैंड से पिछले साल 2019 में ही लौटे थे। वहां से आने के बाद वो तुरंत ही काम पर लौट गए थे। उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos