कोरोना के बीच इरफान खान को हुई सांस लेने में तकलीफ, आनन फानन में किया अस्पताल में एडमिट

Published : Apr 28, 2020, 05:07 PM ISTUpdated : Apr 29, 2020, 10:23 AM IST

मुंबई. कोरोना की दहशत दुनियाभर में फैली है। रोज हजारों लोग इस महामारी की वजह से  मौत के मुंह में जा रहे हैं। इसी बीच इस बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर इरफान खान को अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें आनन-फानन में मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है।

PREV
16
कोरोना के बीच इरफान खान को हुई सांस लेने में तकलीफ, आनन फानन में किया अस्पताल में एडमिट

इरफान खान लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इरफान की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। 

26

इरफान को कोकिलाबेन अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है। उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, अभी उनकी स्थिति कैसी है इसकी जानकारी सामने आना बाकी है।

36

बता दें कि 2018 में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। हालांकि, इसका पता चलते ही वह लंदन अपने इलाज के लिए रवाना हुए। सालभर से ज्यादा समय तक वह लंदन में रहे और वहां उनका इलाज चलता रहा। हालांकि, उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने को लेकर रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

46

सितंबर 2019 में एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह विल चेयर पर नजर आए थे और उन्होंने अपने चेहरा रुमाल से ढक रखा था। 

56

हाल ही में उनकी मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया। लॉकडाउन की वजह से वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उन्हें अलविदा कहा।

66

बता दें कि इरफान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक तक वे फिल्मों से दूर रहे। हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की। फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और करीना कपूर लीड रोल में थे। 

Recommended Stories