बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भी कैंसर की चपेट में आ गए थे। काफी बीमार रहने के बाद 18 जुलाई, 2012 को उन्होंने अपने बंगले आशीर्वाद में आखिरी सांस ली थी। वह 69 साल के थे। मौत के बाद उनकी को-स्टार रहीं मुमताज ने बताया था कि एक साल तक राजेश खन्ना ने काफी दर्द झेला।उनके कई कीमोथेरेपी सेशन भी हुए थे। राजेश खन्ना ने तकरीबन 168 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। 'आनंद','दाग','दो रास्ते','अमर प्रेम','बावर्ची', 'अवतार','इत्तेफाक','हाथी मेरे साथी' उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं।