ईशा कोप्प्पिकर ने बी-ग्रेड मूवी से बनाया फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम, सेमी न्यूड फिल्मों में की हुस्न की नुमाइश

Published : Sep 19, 2022, 10:52 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Isha Koppikar made a mark in the film industry with a B grade movie : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का बड़ा स्टारडम है। आज जिन हीरोइन को हम बड़ी- बड़ी मेगा बजट फिल्मों में एक्टिंग करते देखते हैं, ये अपने शुरूआती करियर में लंबे संघर्ष का सामना किया है। कई सारी एक्ट्रेस ने बी ग्रेड फिल्मों में भी किस्मत आज़माई है। आज इनमें से कई सारी हीरोइन ना सिर्फ  बॉलीवुड में  अब तो हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का  लोहा मनवा रही हैं। वहीं कई एक्ट्रेसेस अपने दम पर फिल्में बना रही हैं। आज जिनकी गिनती ए लिस्ट में होती है, वे कभी बी ग्रेड की फिल्मों में रोल के लिए जुगाड़ लगाती थी, इस लिस्ट में मनीषा कोइराला से लेकर कैटरीना कैफ और ईशा कोप्पिकर तक के नाम शामिल हैं।

PREV
19
ईशा कोप्प्पिकर ने बी-ग्रेड मूवी से बनाया फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम, सेमी न्यूड फिल्मों में की हुस्न की नुमाइश

ईशा कोप्पिकर : बॉलीवुड की खल्लास गर्ल कही जाने वाली ईशा कोप्पिकर बेहद टेलेंटिड एक्ट्रेस हैं। आज यानि 19 सितंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके संघर्ष के एक पहलू से रूबरू कराएंगे। 
 

29

ईशा कोप्पिकर ने बहुत ज्यादा लंबा वक्त बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बिताया है। लेकिन उन्होंने जितना भी काम किया उसमें उनकी ज़बरदस्त तारीफ हुई है। 

39

डॉन में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करके सुर्खियां बटोरने  वाली ईशा कोप्पिकर डेंजरस, सेक्सी और हसीना, स्मार्ट जैसी कई बी-ग्रेड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। 

49

 ईशा कोप्पिकर का करियर कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उनकी कुछ अदाएं बेहद दमदार रहीं। फिल्म हसीना में ईशा कोप्पिकर ने काफी बोल्डनेस दिखाई थी। इस बी ग्रेड फिल्म उस समय काफी चर्चा में रही थी।

59

साल 2004 में रिलीज़  हुई मूवी 'गर्लफ्रेंड' में ईशा कोप्पिकर ने मलाइका अरोड़ा की सिस्टर अमृता के साथ लेस्बियन की भूमिका अदा की थी। ईशा को तब भी  ज़बरदस्त पब्लिसिटी मिली थी।

69

कोप्पिकर का जन्म माहिम,  मुंबई के एक कोंकणी परिवार में हुआ था । उन्होंने मुंबई के रामनारायण रुइया कॉलेज से साइंस सबजेक्ट में ग्रेजुएशन किया है। कॉलेज में रहते हुए वो मॉडलिंग की तरफ मुड़ गईं थी। 

79

 ईशा कोप्पिकर ने कई सारे ब्रांड को प्रमोट किया है, इसमें लोरियल, रेक्सोना, कैमे, टिप्स एंड टोज़ और कोका-कोला जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। 

89

कोप्पिकर ने 1995 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में पार्टीसिपेट किया था। उन्होंने मिस टैलेंट क्राउन भी जीता था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories