Published : Apr 04, 2020, 01:10 PM ISTUpdated : Apr 08, 2020, 10:13 AM IST
मुंबई. लॉकडाउन के चलते जहां कई सेलेब्स अपने घरों में ही रह रहे हैं। वहीं, जैकी श्रॉफ अपने मुंबई वाले घर में नहीं हैं। लॉकडाउन के चलते वह अपने घर नहीं पहुंच पाए और पुणे-मुंबई के बीच किसी जगह रहने को मजबूर हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह मुंबई-पुणे के बीच स्थित अपने दूसरे घर पर रह रहे हैं जहां उनका ड्राइवर उनकी देखभाल कर रहा है। अब जैकी ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैन्स को लॉकडाउन के समय संयम से रहने और लॉकडाउन की अहमियत समझने की अपील की है।
हालांकि, 63 साल के जैकी अपनी फैमिली से दूर रहकर थोड़े मायूस जरूर है। उन्होंने सभी से घर में रहने की अपील है। वे इन दिनों पत्नी आयशा, बेटा टाइगर श्रॉफ और बेटी कृष्णा श्रॉफ को मिस कर रहे हैं।
27
जैकी ने एक वीडियो शेयर कर कहा, 'मैं एक चॉल का लड़का था, अब भी मेरा दिल चॉली का है। यह हमारी ड्यूटी है कि लॉकडाउन के समय नियम-कायदे फॉलो करें, अपने बच्चों के लिए, अपने परिवार के लिए घर में रहें, मुझे उम्मीद है कि आप सब घर में रह रहे होंगे।
37
उन्होंने लोगों से कहा- फीट रहने के लिए प्राणायाम करें, सरसों का तेल, नमक और हल्दी का सेवन करें। जिसे भी प्यार करते हैं चाहे वो आपकी मां, पत्नी, बच्चे हों, उनकी आंखों में देखिए, अपने दिल की सुनिए, अगर आप बाहर जाएंगे तो केवल टेंशन ही साथ लाएंगे और अपने परिवार को भी टेंशन देंगे।
47
जैकी ने कहा- अरे देश के बड़े- बड़े लोग घर पर हैं, अपने पीएम और सीएम बोल रहे हैं घर पर रहो, तो बात मानने का भाई। मैं भी घर से दूर हूं मुंबई- पुणे हाईवे के बीच रास्ते में हूं, अपने परिवार से दूर। चाहों तो बहाना कर के जा सकता हूं लेकिन मैं कोई नियम नहीं तोड़ना चाहता हूं।
57
बात जैकी श्रॉफ के फिल्मी करियर की तो उम्र के इस पड़ाव में भी जैकी फिल्मों में काफी एक्टिव रहते हैं।
67
जैकी श्रॉफ की अगली फिल्म राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई है। फिल्म में जैकी के साथ मुख्य भूमिका में सलमान खान, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे।
77
इसके जैकी रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी दिखेंगे। बता दें कि फिलहाल कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरी इंडस्ट्री बंद है।