कभी टाइगर श्रॉफ के पापा को साइन करने टॉयलेट के बाहर लगती थी मेकर्स की लाइन, हिट होने पर भी नहीं छोड़ा था चॉल

मुंबई. 80 के दशक के सुपरहिट एक्टर जैकी श्रॉफ का 1 फरवरी को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1957 को मुंबई में हुआ था। मुंबई के चॉल से एक सितारा चमका, जिसने ना सिर्फ अपने करियर का इतिहास रचा बल्कि हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाइयां दी। जैकी के करियर की कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है, जिस तरह गरीबी और तंगहाली के दौर से ऊपर उठकर जैकी ने फिल्मों में अपनी जगह तलाशी और कदम जमाए वो वाकई एक मिसाल है।

Asianet News Hindi | / Updated: Feb 01 2021, 08:00 AM IST

16
कभी टाइगर श्रॉफ के पापा को साइन करने टॉयलेट के बाहर लगती थी मेकर्स की लाइन, हिट होने पर भी नहीं छोड़ा था चॉल

जैकी श्रॉफ ने 1982 में आई देव आनंद की फिल्म 'स्वामी दादा' से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन बड़ा ब्रेक उन्हें सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' से मिला। इस फिल्म ने तो जैसे जैकी के करियर की कायापलट ही कर दी। पहली ही फिल्म इस कदर ब्लॉकबस्ट रही कि हर निर्माता और निर्देशक जैकी श्रॉफ के आगे-पीछे चक्कर लगाने लगा।

26

जैकी को पहले अपनी फिल्म में लेने की निर्माता-निर्देशकों में इस कदर होड़ मची कि कुछ लोग उनके घर तक पहुंच जाते थे और घंटों इंतजार करते थे। 

36

इनके करियर में सबसे दिलचस्प बात ये है कि जैकी अगर टॉयलेट में भी होते थे तो भी निर्माता-निर्देशक उन्हें फिल्म में लेने के लिए टॉयलेट के बाहर ही उनका इंतजार करते थे। हर किसी का बस यही सपना था कि जैकी श्रॉफ उनकी फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दें। 

46

बताया जाता है कि पहली फिल जबरदस्त हिट होने के बाद भी जैकी श्रॉफ ने चॉल में रहना नहीं छोड़ा। सुपरस्टार बनने के बाद भी वो कई सालों तक चॉल में ही रहे और उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए फिल्म निर्माताओं को चॉल में ही जाना पड़ा। कहा जाता है कि वधु विनोद चोपड़ा और महेश भट्ट जैसे बड़े निर्देशक भी जैकी श्रॉफ को अपनी फिल्मों में लेने के लिए जैकी श्रॉफ के घर जा पहुंचे थे। 

56

इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है कि जैकी श्रॉफ ने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग चॉल में ही की थी। निर्माता-निर्देशक वहां शूट करने के लिए तैयार भी नहीं होते थे, लेकिन वक्त की डिमांड को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जैकी के साथ चॉल में भी शूटिंग की।

66

ये जैकी श्रॉफ का 'जमीं से जुड़ा' अंदाज ही था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर लंबे वक्त तक राज किया और आज भी लोग उन्हें पूजते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos