जैकी श्रॉफ ने 1982 में आई देव आनंद की फिल्म 'स्वामी दादा' से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन बड़ा ब्रेक उन्हें सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' से मिला। इस फिल्म ने तो जैसे जैकी के करियर की कायापलट ही कर दी। पहली ही फिल्म इस कदर ब्लॉकबस्ट रही कि हर निर्माता और निर्देशक जैकी श्रॉफ के आगे-पीछे चक्कर लगाने लगा।