जाह्नवी, खुशी के साथ किचन में खाना बनाते दिखे बोनी, पापा के साथ दिखी बेटियों की क्यूट बॉन्डिंग

मुंबई। बोनी कपूर ने हाल ही में अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। 11 नवंबर, 1955 को मेरठ में जन्मे बोनी ने 1996 में श्रीदेवी से शादी की थी। बोनी के बर्थडे के बाद उनका एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में बोनी कपूर किचन में अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ खाना बनाते नजर आ रहे हैं। फोटो में बोनी कपूर हाथ में कुछ लिए हुए हैं और उनके पीछे दोनों बेटियां उन्हें जकड़े हुए हैं। इस दौरान जाह्नवी और खुशी मुस्कुराती नजर आ रही हैं। जाह्नवी और खुशी के बीच में एक और लड़की है। हालांकि ये कौन है, इसकी जानकारी नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2019 1:00 PM
16
जाह्नवी, खुशी के साथ किचन में खाना बनाते दिखे बोनी, पापा के साथ दिखी बेटियों की क्यूट बॉन्डिंग
जाह्नवी ने पापा को ऐसे किया बर्थडे विश : बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने इन्स्टाग्राम पर उन्हें बर्थ डे विश करते हुए एक पोस्ट लिखी है और साथ ही बोनी की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। जान्हवी ने लिखा, ''हैप्पी बर्थ-डे पापा, आप हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मुझमें इतनी एनर्जी कहां से आती है तो यह मुझे आपसे मिलती है। हर रोज आपको जागते देखना और आपका अपने काम को इतनी शिद्दत के साथ करना, गिरकर फिर और मजबूती से खड़े होना ही हमें शक्ति से भर देता है। जान्हवी ने आगे लिखा,'' आप दुनिया के सबसे बेस्ट इंसान हैं, जिन्हें मैं जानती हूं। आप मुझे प्रेरित करते हैं, प्रोत्साहित करते हैं, आप हमेशा से बेस्ट डैड और मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। मैं आपका नाम पूरी दुनिया में रोशन करना चाहती हूं। आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें।''
26
श्रीदेवी को फिल्मों में देख दिल दे बैठे थे बोनी : बोनी और श्रीदेवी का प्यार कई टेढ़े-मेढ़े रास्तों से होकर गुजरा। दरअसल, शुरू में ये एकतरफा प्यार ही था। भले ही इसकी शुरुआत फिल्म 'मि. इंडिया' से हुई हो। लेकिन बोनी श्रीदेवी के प्यार में तभी पड़ गए थे, जब वे 70 के दशक में तमिल फिल्में किया करती थीं। बोनी उनसे मिलने के लिए चेन्नई भी गए, लेकिन श्रीदेवी के सिंगापुर में होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हुई। फिर उनकी डेब्यू हिन्दी फिल्म 'सोलहवां सावन' (1978) रिलीज हुई और इसे देखकर बोनी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तय कर लिया कि वे बतौर प्रोड्यूसर श्रीदेवी के साथ फिल्म में काम करेंगे।
36
बचपन में पापा बोनी और मां श्रीदेवी की गोद में जाह्नवी कपूर।
46
मां श्रीदेवी के साथ ड्राइंग सीखतीं जाह्रवी और खुशी।
56
पापा बोनी कपूर के साथ जाह्नवी और खुशी।
66
पापा-मम्मी के साथ जाह्नवी और खुशी कपूर।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos