कभी चोपर में बैठे तो कभी 'कारगिल गर्ल' के क्रू मेंबर्स के साथ मस्ती करती नजर आईं जाह्नवी PHOTOS
मुंबई. जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'कारगिल गर्ल' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। मूवी के सेट से जाह्नवी ने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वो कभी चोपर पर बैठे तो कभी क्रू मेंबर्स के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।
Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2019 2:55 AM IST / Updated: Dec 29 2019, 01:10 PM IST
इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी साफ तौर से देखी जा सकती है। 'कारगिल गर्ल' में जाह्नवी गुंजन सक्सेना का रोल प्ले कर रही हैं। गुंजन सक्सेना करगिल युद्ध के दौरान पूर्व एयर फोर्स पायलट रह चुकी हैं। इस युद्ध में गुंजन सक्सेना का भी अहम रोल था।
जाहन्वी ने इस फिल्म की शूटिंग को खत्म कर लिया है और उन्होंने इस मौके पर एक इमोशनल पोस्ट लिख फोटोज को शेयर किया है।
उन्होंने मूवी की शूटिंग से जुड़ी कुछ फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'पिछले दो दिनों से मैं सोच रही हूं कि मैं क्या कैप्शन दूं? जिससे इस अनुभव के साथ जस्टिस कर सकूं लेकिन मैं कुछ नहीं सोच सकी हूं। ये एक फिल्मरैप है और मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे इस स्पेशल यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिला और ये मेरे बेस्ट फ्रेंड शरन शर्मा के जरिए पॉसिबल हो पाया है. वो हमेशा कहता है कि सारा खेल सिर्फ प्रोसेस का है और मुझे नहीं लगता कि इससे शानदार, एडवेंचर्स और यादगार प्रोसेस कुछ और हो सकता है।'
'कारगिल गर्ल' इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन शर्मा के जीवन पर आधारित है। भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए करगिल युद्ध में दो महिलाओं ने बहादुरी से काम किया था। इन महिलाओं के नाम गुंजन सक्सेना और श्री विद्या हैं।
इन दोनों महिलाओं ने न केवल कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मन की मिसाइलों का मुकाबला किया, बल्कि अपनी बहादुरी के लिए गुंजन सक्सेना को शौर्य चक्र से भी नवाजा गया है।
शरण शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसमें जाह्नवी के अलावा पंकज त्रिपाठी की भी अहम भूमिका है, जो कि जाह्नवी कपूर के पिता का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में जाह्नवी, पंकज के अलावा अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी।