मुंबई। अमिताभ (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी को 48 साल हो चुके हैं। कपल ने 3 जून, 1973 को बेहद सादे समारोह में 7 फेरे लिए थे। वैसे, अमिताभ और जया बच्चन की शादीशुदा जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ गया था, जब बिग बी और रेखा के अफेयर की खबरें मीडिया में आईं। कहा तो ये भी जाता है कि रेखा की वजह से अमिताभ और जया बच्चन के रिश्ते की गांठ कमजोर पड़ने लगी थी। यहां तक कि एक फिल्म में रेखा के साथ अमिताभ बच्चन का लव सीन देखकर जया बच्चन फूट-फूटकर रो पड़ी थीं।