टॉयलेट में बैठकर पपीता खाने के लिए मशहूर हैं 78 साल के जितेंद्र, कजिन लगा चुकी है ये गंभीर आरोप
मुंबई. गुजरे जमाने के सुपरस्टार जितेंद्र 78 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 7 अप्रैल, 1942 को पंजाब में हुआ था। जितेंद्र ने 22 की उम्र में फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले जितेंद्र की एक गंदी आदत है। बताया जाता है कि जब भी वे टॉयलेट जाते हैं, तो बाथरूम के अंदर पपीता और अन्य फल खाते हैं। वैसे, जितेंद्र अब फिल्मों से दूर अपने नाती-पोते के साथ वक्त बिता रहे हैं।
Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2020 7:22 AM IST / Updated: Apr 12 2020, 09:56 PM IST
4 साल पहले जितेंद्र एक नए विवाद में फंस गए थे। दरअसल, उन पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा था। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी अपनी कजिन ने ही लगाए थे। उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई है और गिरफ्तारी की मांग की थी। कजिन के मुताबिक ये मामला काफी पुराना था। उस वक्त जितेंद्र की उम्र 18 साल थी और वो उनसे 10 साल छोटी थीं। कजिन ने एक इंटरव्यू में कहा था- फेमिनिस्ट अवेयरेस कैंपेन #METOO की वजह से उन्हें इतने सालों बाद अपनी बात रखने की हिम्मत मिली। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई थी ये अभी तक सामने नहीं आ पाई।
जितेंद्र अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों रहे। कहा जाता है कि वे हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे। और शादी करने के लिए पहुंच भी गे थे लेकिन धर्मेंद्र ने बीच में आकर शादी रूकवा दी थी।
हेमा से शादी नहीं होने के बाद जितेंद्र ने अपनी बचपन की दोस्त शोभा से शाददी की। शोभा से शादी के बाद भी जितेंद्र का नाम उनकी को स्टार्स जया प्रदा और श्रीदेवी के साथ भी जुड़ा था।
जितेंद्र का एक नाम जंपिंग जैक भी है। 60 से 90 के दशक तक हिंदी सिनेमा में अपनी धाक जमाने वाले जितेंद्र की चर्चाएं उनके अनोखे पहनावे के लिए तो होती ही हैं। इंडस्ट्री में वे एक ऐसे इकलौते एक्टर हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में 80 रीमेक फिल्मों में काम किया। लगभग 200 फिल्मों में लीड रोल निभाने वाले जितेंद्र ने 121 हिट फिल्में दी हैं।
करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके जितेंद्र को फिल्मों में सबसे पहला ब्रेक फिल्ममेकर वी. शांताराम ने दिया था। 1964 में आई इस फिल्म का नाम था गीत गाया पत्थरों ने। जितेंद्र ने अपने करियर में जीने की राह, मेरे हुजूर, फर्ज, हमजोली, कारवां, धरमवीर, परिचय, खुशबू, तोहफा और हिम्मतवाला जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।