चेहरे पर थकान, बिखरे बाल और चिलचिलाती धूप में खेतों में पौधे लगाती नजर आई 52 साल की जूही चावला

मुंबई. कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम पास कर रहे हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स अपने फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रहे हैं। जहां सलमान खान अपने फॉर्महाउस में है वहीं जूही चावला भी अपने फॉर्महाउस में सब्जियां उगाने का काम कर रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फॉर्महाउस में सब्जियां उगाते कुछ फोटोज शेयर की है। बता दें कि जूही लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, साल में एकाध फिल्म में नजर आ जाती है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2020 10:34 AM IST / Updated: Apr 17 2020, 10:38 AM IST

16
चेहरे पर थकान, बिखरे बाल और चिलचिलाती धूप में खेतों में पौधे लगाती नजर आई 52 साल की जूही चावला
चेहरे पर थकान, बिखरे बाल और चिलचिलाती धूप में जूही खेती कर रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखा- 'ये देखो, मेरा नया काम, मेथी, कोठमीर और टमाटर उगा रही हूं। अभी देखते हैं क्या होता है।'
26
52 साल की जूही पिछले 8 सालों से खेती का काम कर रहीं हैं। वे अपने फॉर्म हाउस में ऑर्गेनिक सब्जियां उगाती हैं। उनके पास आम के 200 से ज्यादा पेड़ों वाला बगीचा है। बगीचे में चीकू, पपीते और अनार के भी कुछ पेड़ हैं।
36
लंबे टाइम से खेती कर रही जूही ने बताया था, "मैं सिर्फ ऑर्गेनिक फसलें ही उगाती हूं। वाडा (महाराष्ट्र) स्थित फार्महाउस पर मैं ये सब कुछ उगाती हूं और मैं एक किसान हूं।"
46
जूही ने एक इंटरव्यू में बताया था, "एक बार आपको ऑर्गेनिक फल और सब्जियों का मीठा स्वाद मिल जाए तो आप कभी भी बाजार में मौजूद, केमिकल में डूबे उत्पाद नहीं खरीदेंगे।"
56
"मेरे किसान पिता ने 20 एकड़ जमीन वाडा में खरीदी थी। मुझे खेती के बारे में कुछ नहीं पता था। जब उन्होंने खेती के लायक जमीन में इन्वेस्ट किया था, तब मैं फिल्मों में बिजी थी। लेकिन उनके निधन के बाद मुझे इस सब ध्यान देना पड़ा।"
66
ऑर्गेनिक फलों के अलावा, जूही एक अन्य फार्म हाउस में ऑर्गेनिक सब्जियां भी उगाती हैं। ये जगह मांडवा में है। इसे जूही ने खुद खरीदा है। वे बताती हैं, "मेरे पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पैसा था। किसी ने सुझाव दिया कि जमीन में इन्वेस्टमेंट करूं। मैंने मांडवा में 10 एकड़ जमीन खरीदी और यहां ऑर्गेनिक सब्जियां उगाती हूं।"
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos