बता दें कि जूही चावला ने फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी। जूही को पॉपुलैरिटी फिल्म कयामत से कयामत तक से मिली। इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आई थी। जूही ने 'इश्क', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'स्वर्ग', 'राम जाने', कयामत से कयामत तक, चांदनी, बेनाम बादशाह, राधा का संगम, आईना जैसी फिल्मों में काम किया।