दुर्गा पंडाल में रानी, काजोल और तनीषा का सिंदूर खेला, बहन पर प्यार लुटाती दिखीं एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट डेस्क. Durga Puja 2022: पूरे भारत में नवरात्रि का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक, हर कोई मां दुर्गा की भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आता है। कुछ स्टार्स दुर्गा पूजा को हर साल बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), काजोल (Kajol) और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) दशहरा के खास मौके पर सिंदूर खेला। हालांकि, इस साल इस मौके पर इन तीनों सेलेब्स के अलावा कोई बड़ा सेलेब दिखाई नहीं दिया। बहरहाल, आइए नजर डालते इन सभी सितारों की लेटेस्ट तस्वीरों पर जो वायरल हैं...

 

Akash Khare | Published : Oct 5, 2022 2:42 PM IST / Updated: Oct 05 2022, 08:14 PM IST
15
दुर्गा पंडाल में रानी, काजोल और तनीषा का सिंदूर खेला, बहन पर प्यार लुटाती दिखीं एक्ट्रेस

इस तस्वीर में रानी मुखर्जी और उनके पीछे काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी नजर आ रही हैं। तनीषा ने यहां पहले रानी और फिर बहन काजोल के साथ सिंदूर खेला। रानी यहां व्हाइट साड़ी और रेड ब्लाउज में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

25

इवेंट से रानी मुखर्जी की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वे सिंदूर खेलती नजर आ रही हैं। इसके बाद रानी ने फोटोग्राफर्स को हाथ जोड़कर धन्यवाद भी कहा और सभी को दशहरा की शुभकामनाएं भी दीं।

35

काजोल इवेंट में शायद कुछ देर से पहुंचीं ऐसे में कार्यक्रम से उनकी और रानी की साथ में कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। काजोल रेड एंड व्हाइट साड़ी में खूबसूरत नजर आईं। उनके पल्लू पर पेटल प्रिटेंड वर्क था।

45

हालांकि, इस मौके पर काजोल ने छोटी बहन तनीषा के साथ सिंदूर खेला और फिर बाद में प्यार से उनके चेहरा पोंछती भी नजर आईं। तनीषा ने यहां बेहद स्टाइलिश अंदाज में साड़ी कैरी की। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस अंदाज की चर्चा कर रहे हैं।

55

बता दें कि रानी, काजोल और तनीषा बीते कई सालों से साथ में सिंदूर खेलती नजर आ रही हैं। हर साल तो इस इवेंट में बॉलीवुड से कई और बड़े सितारे भी शामिल होते हैं जिनमें करन जौहर और अयान मुखर्जी जैसे कलाकारों के नाम भी आते हैं। हालांकि, इस साल करन और अयान, रणबीर कपूर के घर हुई आलिया भट्ट की गोद भराई में व्यस्त थे।

और पढ़ें...

अनन्या पांडे को इग्नोर करते हुए उनके सामने से गुजर गए आर्यन खान, वायरल वीडियो देख लोगों ने दोनों को किया ट्रोल

रोमांटिक डेट पर एजाज खान ने पहना दी पवित्रा पुनिया को इंगेजमेंट रिंग, पहले चौंकी फिर शरम से हुईं लाल

नीतू सिंह से लेकर बुआ सास तक, आलिया भट्ट की गोद भराई में उमड़ा कपूर खानदान, ननद करिश्मा ने दिखाया टशन

परदे पर इन कलाकारों ने निभाया रावण का किरदार, किसी को ताउम्र मिला सम्मान तो किसी को फिर से मिलने लगी फिल्में

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos