बेटी के साथ बिग बी की दिवाली पार्टी में पहुंचीं काजोल, मां से शिकायत करता दिखा बेटा युग

Published : Oct 28, 2019, 02:20 PM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन ने दिवाली के मौके पर रविवार को अपने जुहू स्थित बंगले जलसा में एक ग्रैंड पार्टी दी। इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटी पहुंचे। पार्टी में काजोल बेटी न्यासा और बेटे युग के साथ नजर आईं। हालांकि इस दौरान उनके पति अजय देवगन कहीं नजर नहीं आए। पार्टी में काजोल जहां यलो कलर की साड़ी में दिखीं तो वहीं उनकी बेटी न्यासा व्हाइट कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान बेटा युग रेड एंड व्हाइट कुर्ते में दिखा। इससे पहले काजोल ने फैमिली के साथ घर पर दिवाली पूजा की, जिसमें अजय देवगन भी नजर आए। अजय देवगन ने फैमिली के साथ फोटो भी क्लिक कराईं। बता दें कि बिग बी के घर दो साल बाद दिवाली पार्टी हुई है, जिसमें पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा। बता दें कि 2017 में ऐश्वर्या के पिता कृष्ण राज राय का निधन हो गया था, जबकि पिछले साल यानी 2018 में श्वेता नंदा के ससुर के देहांत की वजह से बच्चन फैमिली ने दिवाली पार्टी नहीं दी थी।

PREV
15
बेटी के साथ बिग बी की दिवाली पार्टी में पहुंचीं काजोल, मां से शिकायत करता दिखा बेटा युग
अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बेटी न्यासा और बेटे युग के साथ पहुंचीं काजोल।
25
अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बेटी न्यासा के साथ पोज देतीं काजोल।
35
अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में मां से कुछ शिकायत करता बेटा युग।
45
दिवाली पर अजय देवगन ने पत्नी और बच्चों के साथ ऐसे किया सेलिब्रेट।
55
बिग बी की दिवाली पार्टी में मां-बेटी का अंदाज।

Recommended Stories