जयललिता का नाम दुनिया की सबसे महंगी शादी/रिसेप्शन के लिए गिनीज बुक में दर्ज है। 7 सितंबर, 1995 को उनके दत्तक पुत्र सुधाकरन की शादी चेन्नई में हुई थी। इसके लिए 6 करोड़ रुपए खर्च किए गए और 50 एकड़ में पंडाल बना था। करीब 1.5 लाख मेहमान शामिल हुए थे। सुधाकरन जयललिता के भतीजे हैं, जिसे उन्होंने गोद लिया था।