कंगना की बहन ने आलिया को सुनाई खरी खोटी, बोलीं, मां-बाप ने एक्टिंग तो न सिखाई पर जिहादी...

मुंबई। 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित किए गए। इस इवेंट में फिल्म 'गली ब्वॉय' के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इसी बात को लेकर कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए आलिया भट्ट और बॉलीवुड को जमकर खरी-खोटी सुनाई। यहां तक कि रंगोली ने यह भी कह दिया कि मां-बाप ने भले ही एक्टिंग न सिखाई हो मगर जिहादी पॉलिटिक्स में पूरी ट्रेनिंग है। बता दें कि पिछले साल भी आलिया को फिल्म 'राजी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2020 1:26 PM IST / Updated: Feb 20 2020, 12:41 PM IST

16
कंगना की बहन ने आलिया को सुनाई खरी खोटी, बोलीं, मां-बाप ने एक्टिंग तो न सिखाई पर जिहादी...
रंगोली ने लिखा- आलिया ने फिल्म 'राजी' में एक मुस्लिम जासूस का किरदार निभाया था, जो पाकिस्तान जाती है, प्रेग्नेंट होती है और रोने लगती है कि मुझे घर वापस जाना है। देश और राष्ट्रवाद जाए भाड़ में, बॉलीवुड लिब्रांडू को मिल गई उनकी बेस्ट एक्ट्रेस।"
26
रंगोली ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- गली ब्वॉय में आलिया ने एक बुर्के वाली का रोल प्ले किया, उतना काफी था लिब्रांडूस को उनकी बेस्ट एक्ट्रेस इस साल भी मिल गई। अब आलियाजी एक दलाल का रोल प्ले कर रही हैं 'गंगू बाई'। हुसैन जैदी की किताब के मुताबिक गंगूबाई प्रॉस्टिट्यूट (वेश्या) थी। मगर जब उसकी उम्र हो गई तो वो गैंगस्टर्स को लड़कियां सप्लाई करती थी। कहते हैं वो नेहरू की भी दोस्त थी...तो ये तो अगले साल की बेस्ट एक्ट्रेस बॉलीवुड को मिल गई।"
36
रंगोली ने आगे लिखा- अब आलियाजी मां शीला का रोल निभाएंगी, जो आर्म्ड कल्ट की मास्टरमाइंड थी और जिसने हर धर्म की धज्जियां उड़ा दीं और ओर्गीज को पॉपुलर किया तो यह तो बॉलीवुड लिब्रेंडस का वेट ड्रीम है...इसका मतलब ये अवॉर्ड बुक हो गया।"
46
रंगोली ने अपने एक और ट्वीट में आलिया के पेरेंट्स को भी नहीं बख्शा। इसमें रंगोली ने लिखा, मां-बाप ने एक्टिंग चाहे न सिखाई हो, मगर जिहादी पॉलिटिक्स में पूरी ट्रेनिंग दी है। मगर अब अनन्याजी भी आ गई हैं तो हो सकता है कि कॉम्पिटीशन बढ़ जाए।"
56
पिछले साल अप्रैल में रंगोली ने आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान की ब्रिटिश नागरिकता पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें बाहरी बताया था। रंगोली ने ट्विटर पर आलिया और उनकी मां को भारतीय नागरिकता ना होने पर घेरते हुए लिखा था- 'ये बाहरी लोग हमारे देश में रह रहे हैं और हमारे ही लोगों के खिलाफ गलत बातें कर रहे हैं। यहां की चीजों और लोगों के बारे में गलत बातें फैला रहे हैं। हमें ऐसे लोगों और उनकी सोच के बारे में सोचना चाहिए।'
66
बता दें कि ट्वीट वॉर में कंगना की बहन ने आलिया भट्ट और उनकी मां पर भारतीय नागरिकता ना होने पर निशाना साधा था। इसके जवाब में सोनी ने भी ट्वीट करते हुए कंगना को एहसान फरामोश कह दिया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos