फिल्म 'रोजा'में अरविंद और मधू की कास्टिंग को लेकर कुछ दिलचस्प बातें भी हैं। फिल्म के लिए ना अरविंद और ना मधू, मणिरत्नम की पहली पसंद थे। जब राजीव मेनन ने फिल्म करने से मना कर दिया तो अरविंद को साइन किया गया। वहीं, मघू से पहले ये फिल्म ऐश्वर्या राय को ऑफर किया गया था, जिसे एक्ट्रेस ने तारीख ना होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया था। इस फिल्म ने पैन-इंडिया अरविंद को पहचान दिलाई।