PHOTOS: बिन मास्क स्टूडियो के बाहर दिखीं कंगना तो इस एक्टर ने सुनाई खरी-खोटी, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

मुंबई। महाराष्ट्र समेत पूरे बॉलीवुड में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर गोविंदा (Govinda) और भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जरूरी सावधानियां बरतने के बावजूद सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच, कंगना रनोट (Kangana Ranaut) हाल ही में मुंबई में शंकर महादेवन के डबिंग स्टूडियो के बाहर बिना मास्क पहने नजर आईं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कंगना की फोटो देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। कंगना को इस हाल में देख एक्टर सुयश राय ने भी कमेंट किया। सुयश ने कहा- कुछ लोग दुनिया को ज्ञान देने में सबसे आगे रहते हैं। मूर्खता की हद है। कंगना के अलावा और भी कई सेलेब्स मुंबई के अलग-अलग इलाकों में स्पॉट हुए। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2021 1:43 PM IST
19
PHOTOS: बिन मास्क स्टूडियो के बाहर दिखीं कंगना तो इस एक्टर ने सुनाई खरी-खोटी, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

डबिंग स्टूडियो के बाहर बिना मास्क के यूं नजर आई कंगना रनोट। 

29

अंधेरी के हार्ड रॉक कैफे के बाहर किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस के बाद डेजी शाह।

39

एली अवराम को अंधेरी में स्पॉट किया गया।

49

सोनू सूद एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। पहले उन्होंने मास्क नहीं पहना था, लेकिन बाद में उसे लगा लिया। 

59

बांद्रा में एक क्लिनिक के बाहर यूं छुपते-छुपाते नजर आए रणबीर कपूर। बता दें कि रणबीर हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं।

69

ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं जैस्मिन भसीन।

79

अंधेरी स्थित आरवी स्टूडियो के बाहर नजर आईं अनन्या पांडे। इस दौरान उन्होंने पलभर के लिए भी मास्क नहीं हटाया। 

89

बांद्रा में अपने ऑफिस के बाहर मास्क लगाए दिखे अर्जुन रामपाल।

99

मुंबई एयरपोर्ट के बाहर मास्क लगाए दिखे सुनील शेट्टी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos