अपनी ही शादी में स्टेज छोड़ भाग गए थे कपिल शर्मा, इस वजह से नहीं आए थे घर से बाहर

मुंबई. टीवी का बहुचर्चित शो 'द कपल शर्मा शो' को पूरी दुनिया में खूब प्यार मिलता है। ये शो हर हफ्ते लोगों को गुदगुदाता है। शो में हर वीकेंड नए-नए मेहमान आते रहते हैं और इस दौरान मजेदार किस्सा शेयर करते हैं। कपिल भी खुद से जुड़ा किस्सा सुनाते हैं। सेलेब्स और होस्ट के बीच जमकर मस्ती होती है। ऐसे में इस वीकेंड जया प्रदा और राजबब्बर शो में मेहमान बन पहुंचे। सभी ने मजेदार बातें की। कपिल ने इस दौरान अपनी शादी से जुड़ा किस्सा राजबब्बर और जया प्रदा के साथ शेयर किया कि वो खुद की शादी में ही भाग गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 4:11 AM IST
16
अपनी ही शादी में स्टेज छोड़ भाग गए थे कपिल शर्मा, इस वजह से नहीं आए थे घर से बाहर

दरअसल, शो में कपिल ने एक्टर-पॉलिटिशियन राज बब्बर से सवाल पूथा कि 'आप जब भी किसी समारोह में शामिल होते थे तो क्या व्यक्तिगत रूप से स्टेज का जायजा लेते थे?' 

26

इस सावल के जवाब में राज बब्बर ने बताया कि 'जब उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन की थी तो उस दौरान उनकी रैली में कई सारे फैंस आते थे। वो उन्हें पुश नहीं करना चाहते थे।'

36

राज आगे कहते है कि 'मगर कुछ तो ऐसे थे जो कूदकर चढ़ स्टेज पर आ जाते थे। भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो जाती थी। स्टेज एक साथ इतने सारे लोगों का भार संभाल नहीं पाता था और टूट जाता था। इसी डर से वो व्यक्तिगत रूप से एक बार सुनिश्चित कर लेता था कि स्टेज मजबूत है या नहीं।'

46

राज बब्बर की इस बात को सुनकर कपिल शर्मा ने भी अपनी शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि 'वो इससे रिलेट कर सकते हैं। ऐसा उनकी खुद की शादी में भी हो चुका है। बहुत सारे लोगों ने स्टेज को घेर लिया था।'

56

इसके बाद 'वो भागते हुए अपने कमरे में आए और फिर बाहर नहीं निकला।' कपिल ने जैसे ही इस बात का खुलासा किया तो वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। 

66

बता दें कि कपिल शर्मा अपने शो के दौरान कई बार अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ का जिक्र करते रहते हैं। कपिल कई किस्से खुद की जिंदगी से जुड़े हुए भी शेयर करते हैं। याद दिला दें कि कपिल ने साल 2019 में गिन्नी चतरथ के साथ शादी की थी। इन दोनों की एक बेटी अनायरा भी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos