2013 में करन जौहर ने तीन अन्य डायरेक्टर्स दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप के साथ मिलकर 'बॉम्बे टॉकीज' का निर्देशन किया, जो डिजास्टर साबित हुई। यह एंथोलॉजी थी, जिसमें चार छोटी-छोटी कहानियां थीं। फिल्म में रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, सदाशिव अमरापुरकर, नमन जैन, रणवीर शौरी, विनीत कुमार सिंह और सुधीर पांडे की प्रमुख भूमिका थी। फिल्म ने महज 9.61 करोड़ रुपए का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था।