33 साल में करन जौहर ने डायरेक्ट की सिर्फ 7 फ़िल्में, एक तो कब आई, कब गई? किसी को पता भी ना चला

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर लगातार फ्लॉप हो रहीं बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात की। उनकी मानें तो ऐसा इसलिए है, क्योंकि दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज के मुकाबले यहां क्वालिटी की कमी है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा फ्लो में चलती है। वैसे 52 साल के करन जौहर खुद लेखक, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और यहां तक की एक्टर भी हैं। डायरेक्टर के तौर पर वे बॉलीवुड के सबसे सफल लोगों में से एक हैं। 33 साल के करियर में बतौर निर्देशक उनकी 7 फ़िल्में सिनेमाघरों में आ चुकी हैं और एक को छोड़कर सब हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रहीं। लेकिन इनमें से बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाई है और जो डिजास्टर साबित हुई, वह कब आई और कब चली गई, ज्यादातर ऑडियंस को पता ही नहीं। आइए आपको बताते हैं डायरेक्टर करन जौहर की फिल्मों के हाल के बारे में....

Gagan Gurjar | Published : Dec 11, 2022 1:30 AM IST
17
33 साल में करन जौहर ने डायरेक्ट की सिर्फ 7 फ़िल्में, एक तो कब आई, कब गई? किसी को पता भी ना चला

करन जौहर ने निर्देशक के तौर पर 'कुछ कुछ होता है' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 1998 में आई इस फिल्म में शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे, जबकि सलमान खान का कैमियो था। ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 46.86 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

27

करन जौहर ने अगली फिल्म जो निर्देशित की, वह 'कभी ख़ुशी कभी गम' है, जो 2001 में आई। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख़ खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म ने लगभग 55.65 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

37

डायरेक्टर के तौर पर करन जौहर की अगली फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' 2006 में रिलीज हुई, जो सेमी हिट रही। अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, प्रिटी जिंटा और किरण खेर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 44 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

47

करन जौहर निर्देशित चौथी फिल्म 'माय नेम इज खान' है, जिसमें शाहरुख़ खान और काजोल लीड रोल में हैं। 2010 में आई इस फिल्म ने लगभग 72.82 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी।

57

2012 में करन जौहर ने आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च करते हुए 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर' का निर्देशन किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 62.94 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और यह सेमी हिट साबित हुई।

67

2013 में करन जौहर ने तीन अन्य डायरेक्टर्स दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप के साथ मिलकर 'बॉम्बे टॉकीज' का निर्देशन किया, जो डिजास्टर साबित हुई। यह एंथोलॉजी थी, जिसमें चार छोटी-छोटी कहानियां थीं। फिल्म में रानी मुखर्जी, रणदीप हुड्डा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, सदाशिव अमरापुरकर, नमन जैन, रणवीर शौरी, विनीत कुमार सिंह और सुधीर पांडे की प्रमुख भूमिका थी। फिल्म ने महज 9.61 करोड़ रुपए का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था।

77

करन जौहर की पिछली निर्देशित फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' थी, जो 2016 में पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वया राय लीड रोल में थे, जबकि शाहरुख़ खान ने इसमें कैमियो किया था। बॉक्स ऑफिस पर हिट रही इस फिल्म ने लगभग 106 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

डायरेक्टर के तौर पर करन जौहर की आठवीं फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है, जो 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

नोट : सभी आंकड़े बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट से साभार लिए गए हैं। एशियानेट न्यूज हिंदी किसी भी आंकड़े की पुष्टि नहीं करता है।

और पढ़ें...

जिस फ़्लैट में हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत, उसे ढाई साल से नहीं मिल रहा कोई किराएदार

'कांतारा, KGF 2 जैसी फ़िल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रहीं', अनुराग कश्यप ने आखिर ऐसा क्यों कहा?

'कांतारा' देखने पहुंचा कपल, लेकिन हिजाब में लड़की को देखते ही मच गया बवाल

SHOCKING: बेटे ने बैट से पीटकर दिग्गज एक्ट्रेस को मार डाला, घर से 90 KM. दूर ठिकाने लगाई लाश

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos