एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर लगातार फ्लॉप हो रहीं बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात की। उनकी मानें तो ऐसा इसलिए है, क्योंकि दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज के मुकाबले यहां क्वालिटी की कमी है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा फ्लो में चलती है। वैसे 52 साल के करन जौहर खुद लेखक, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और यहां तक की एक्टर भी हैं। डायरेक्टर के तौर पर वे बॉलीवुड के सबसे सफल लोगों में से एक हैं। 33 साल के करियर में बतौर निर्देशक उनकी 7 फ़िल्में सिनेमाघरों में आ चुकी हैं और एक को छोड़कर सब हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रहीं। लेकिन इनमें से बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाई है और जो डिजास्टर साबित हुई, वह कब आई और कब चली गई, ज्यादातर ऑडियंस को पता ही नहीं। आइए आपको बताते हैं डायरेक्टर करन जौहर की फिल्मों के हाल के बारे में....