नशे में टल्ली दिखे करन जौहर की पार्टी में शामिल हुए ये 12 सेलेब्स, अब एनसीबी जल्द कसेगी शिकंजा

Published : Sep 25, 2020, 07:53 PM ISTUpdated : Sep 25, 2020, 08:03 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग एंगल से चल रही जांच में अब तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का नाम सामने आ चुका है। इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और मधु मंतेना शामिल हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस पर शिकंजा कसने के बाद अब टॉप डायरेक्टर भी एनसीबी के रडार पर हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम करन जौहर का है।  So called Bollywood Celebrities in Drug Party. They cannot be a role model for our youth.#KaranJohar#KanganaRanaut#RheaChakraborty@swamy39 pic.twitter.com/ek7UZ0WXIG — Mahesh Joshi (@MaheshJoshi_MJ) September 16, 2020  

PREV
17
नशे में टल्ली दिखे करन जौहर की पार्टी में शामिल हुए ये 12 सेलेब्स, अब एनसीबी जल्द कसेगी शिकंजा

दरअसल, करन जौहर ने 2019 में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी, जिसमें कई सेलेब्स नशे में टल्ली होकर मौज मस्ती करते दिख रहे हैं। इस पार्टी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।  

27

करन जौहर की उस पार्टी को लेकर दावा किया जा रहा है कि पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। 

37

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी सेलेब्स नशे में चूर नजर आ रहे हैं। 

47

वीडियो में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, जोया अख्तर, विकी कौशल, अयान मुखर्जी, नताशा दलाल और रणबीर कपूर समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं। 

57

वीडियो सामने आने के बाद माना जा रहा है कि ये सभी अब एनसीबी की रडार में हैं और जल्द ही इनसे भी पूछताछ हो सकती है। 

67

पार्टी के दौरान खुद करन जौहर सभी का वीडियो बना रहे हैं। करीब 29 सेकंड के इस वीडियो में करन जौहर वहां मौजूद सभी लोगों पर फोकस करते हैं। इस दौरान कुछ एक्ट्रेस करन जौहर का नाम लेती हैं। 

77

बता दें कि एनसीबी ने गुरुवार को करन जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को समन भेजा था। क्षितिज को शुक्रवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने हाजिर होना था लेकिन इससे पहले ही एनसीबी (NCB) ने क्षितिज प्रसाद के घर पर छापेमारी की और अपने साथ उन्हें ले गई। 

Recommended Stories