करीना ने सौतेली बेटी से पूछ लिया वन नाइट स्टैंड पर सवाल, पहले तो शरमा गई सारा फिर दिया ये जवाब

मुंबई। करीना कपूर पॉपुलर रेडियो शो 'वॉट वीमेन वॉन्ट' में अक्सर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को इनवाइट करती हैं। इस बार उन्होंने अपनी ही सौतेली बेटी सारा अली खान को शो पर बुलाया। हालांकि शो के दौरान करीना ने सारा से कुछ ऐसा पूछ लिया कि वो शरमाकर रह गईं। करीना ने सारा से मॉर्डन रिलेशनशिप्स के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने सारा से पूछा कि क्या उन्होंने कभी नॉटी मैसेजेस भेजे हैं? साथ ही करीना ने यह भी कहा कि मैं इस बारे में नहीं जानना चाहती हूं और उम्मीद है कि तुम्हारे पापा ये एपिसोड नहीं देख रहे होंगे। करीना के इस सवाल पर सारा अली खान ने शर्माते हुए हां कह दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 9:36 PM / Updated: Feb 10 2020, 01:23 PM IST
17
करीना ने सौतेली बेटी से पूछ लिया वन नाइट स्टैंड पर सवाल, पहले तो शरमा गई सारा फिर दिया ये जवाब
इसके साथ ही करीना ने सारा से ये भी पूछ लिया कि क्या वो कभी वन नाइट स्टैंड में शामिल हो चुकी हैं? हालांकि इसका जवाब देते हुए सारा ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है। सारा के इतना कहते ही करीना की जान में जान आई।
27
सारा ने करीना को ये भी बताया कि उन्होंने रिलेशनशिप में कभी धोखा नहीं दिया है। इतना ही नहीं, सारा ने ये भी कहा कि वो कभी अपने पार्टनर का फोन भी चेक नहीं करती हैं।
37
सारा ने अपने को-स्टार्स को लेकर भी बात की। उनके मुताबिक उन्हें कभी भी अपने को-स्टार को रिजेक्ट करने की जरुरत नहीं पड़ी। सारा ने कहा कि मेरे सभी साथी कलाकारों के साथ प्रोफेशनल और बेहतरीन रिश्ते रहे हैं।
47
बता दें कि सारा केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत, सिंबा में रणवीर सिंह, लव आज कल में कार्तिक आर्यन और कुली नं वन में वरुण धवन के साथ काम कर चुकी हैं।
57
करीना कपूर की फैन हैं सारा : फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में जब सारा से पूछा गया कि आप अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान के लिए क्या कहना चाहती हैं? इस पर सारा ने कहा था- 'मैं हमेशा से करीना कपूर की फैन रही हूं। यह मेरे लिए सरप्राइज था कि 'कभी खुशी कभी गम' की 'पू' मेरी सौतेली मां हैं।
67
सारा के मुताबिक, पर्सनल रिलेशन की बात करूं तो मैं हमेशा चाहती थी कि जो मेरे पापा को खुश रखेगा उससे मैं खुश रहूंगी, फिर चाहे वो कोई भी हो। मैं और करीना दोस्त हैं और हमारे बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है। मेरी मां ने ही मुझे पापा की करीना से दूसरी शादी के लिए तैयार किया था।
77
बता दें कि सारा अली खान अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं। इन दोनों ने 2004 में तलाक ले लिया था। इसके बाद 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली थी। अमृता से सैफ को एक बेटा भी है, जिसका नाम इब्राहिम है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos