करीना कपूर ने परिवार के साथ इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है। इसे उन्होंने शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा,'साल का अंत हम कडलिंग से कर रहे हैं। मैं दोनों ब्वॉज को फोर्स कर एक परफेक्ट पिक्चर लेने की कोशिश कर रही हूं। साल 2020 मेरी जिंदगी के इन दो प्यारों के बिना मुमकिन नहीं हो पाता।'