सैफ ने पत्नी करीना को kiss कर दी 2020 को विदाई, एक्ट्रेस बोलीं- 'इन दोनों के बिना 2020 मुश्किल था'

मुंबई. साल 2020 खत्म हो चुका है और रात में ही आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने नए साल के स्वागत का जश्न मनाया। सभी ने देर रात परिवार और दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की। 2020 पूरी दुनिया के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ तो ऐसे में सभी को नए साल 2021 से काफी उम्मीदें हैं। नए के इस मौके पर करीना कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति सैफ के साथ कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें सैफ प्रेग्नेंट करीना को किस कर नया साल विश करते दिख रहे हैं। 'इनके बिना मुमकिन नहीं था 2020...'

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2021 3:20 AM IST
17
सैफ ने पत्नी करीना को kiss कर दी 2020 को विदाई, एक्ट्रेस बोलीं- 'इन दोनों के बिना 2020 मुश्किल था'

करीना कपूर ने परिवार के साथ इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है। इसे उन्होंने शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा,'साल का अंत हम कडलिंग से कर रहे हैं। मैं दोनों ब्वॉज को फोर्स कर एक परफेक्ट पिक्चर लेने की कोशिश कर रही हूं। साल 2020 मेरी जिंदगी के इन दो प्यारों के बिना मुमकिन नहीं हो पाता।' 

27

'अब नए साल की शुरुआत के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। आप सभी सुरक्षित रहिए, दोस्तों। हमारी ओर से आप सभी को प्यार और उम्मीद। हम सभी आप लोगों से प्यार करते हैं। हैप्पी न्यू ईयर।'
 

37

बता दें कि करीना कपूर इन दिनों अपने  दूसरे बच्चे को जन्म देने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ तौर से देखा जा सकता है।  

47

बताया जा रहा है कि करीना जनवरी 2021 में करीना और सैफ के घर नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगी। बेबी के स्वागत के लिए पूरा परिवार जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। 

57

न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले करीना क्रिसमस पार्टी में नजर आई थी। इस पार्टी ममें उनके साथ आलिया भट्ट और तारा सुतारिया को भी देखा गया था। इस पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामन आई थी, जिसमें सभी को साथ में मस्ती करते हुए देखा गया था।

67

मालूम हो कि करीना प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम निपटा रही हैं। वो ड्यू डेट से पहले ही सारे काम खत्म कर लेना चाहती हैं, ताकि बच्चे को साथ वो ज्यादा से ज्यादा टाइम बिता सकें।

77

बहरहाल, अगर करीना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की 'तख्त' का भी ऑफर है। आखिरी बार एक्ट्रेस को अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में देखा गया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos