ननद की 5वीं एनीवर्सरी पर करीना ने दी घर पर पार्टी, मलाइका अरोड़ा समेत ये सेलेब्स आए नजर

Published : Jan 26, 2020, 08:57 AM IST

मुंबई. करीना कपूर की ननद यानी सोहा अली खान की शादी को शनिवार को 5 साल पूरे हो गए। सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू ने 25 जनवरी 2015 को शादी की थी। शादी से पहले सोहा और कुणाल में पहले दोस्ती हुई थी और फिर दोनों लिव-इन रिलेशन में रहे थे। दोनों की शादी बेहद सिम्पल तरीके से हुई थी, जिसमें फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

PREV
17
ननद की 5वीं एनीवर्सरी पर करीना ने दी घर पर पार्टी, मलाइका अरोड़ा समेत ये सेलेब्स आए नजर
ऐसे में ननद सोहा की मैरिज एनीवर्सी पर करीना ने अपने घर पर पार्टी रखी थी, जिसमें मलाइका अरोड़ा, भाई रणबीर कपूर, कुणाल खेमू, सोहा अली खान, तारा सुतारिया, आदर जैन, शशि कपूर के बेटे कुणाल और करण भी पार्टी में पहुंचे थे।
27
सोहा और कुणाल की मुलाकात साल 2009 में फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर हुई थी। तीन साल डेट और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने जनवरी 2015 में शादी की थी।
37
शशि कपूर के बेटे कुणाल और करण।
47
पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा।
57
रणबीर कपूर भी आए नजर।
67
आदर जैन के साथ एक ही कार में पार्टी में पहुंची तारा सुतारिया।
77
कार से उतरते हुए तारा और आदर जैन।

Recommended Stories