करीना ने दो बार ठुकराया था सैफ का प्रपोजल, शादी के लिए इस वजह से तैयार नहीं थीं बेबो

बॉलीवुड डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena kapoor khan) आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। करीना ने अपने घर में बहुत ही खास अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके पिता रणधीर कपूर, मां बबीता, बहन करिश्मा और उनके पति सैफ अली खान मौजूद रहे। बेबो और सैफ बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक है। दोनों ने साल 2012 में शादी की। 2016 में वह पहली बार मां बनी और अब वो दोबारा मम्मी बनने वाली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सैफ के शादी को प्रपोजल को करीना ने 2 बार ठुकराया था? आज हम आपको बताते हैं वो राज कि आखिर क्यों सैफ से शादी के लिए बेबो ने पहले मना किया था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2020 4:34 AM IST / Updated: Sep 21 2020, 11:58 AM IST
18
करीना ने दो बार ठुकराया था सैफ का प्रपोजल, शादी के लिए इस वजह से तैयार नहीं थीं बेबो

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। बेबो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है।

28

सैफ अली खान (Saif ali khan) के साथ शादी से लेकर बेटे के नाम तक हमेशा ही करीना चर्चाओं में रही। सैफ से शादी को लेकर भी करीना ने बड़ा खुलासा किया था और कहा था कि मैं 2 बार उनके प्रपोजल को मना कर चुकी थी।

38

बता दें कि करीना सैफ की दूसरी पत्नी हैं। वे सैफ अली खान से 10 साल छोटी हैं। दोनों ने साल 2012 में शादी की। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था।

48

शाहिद कपूर (Shahid kapoor) से ब्रेकअप के बाद सैफ और करीना की मुलाकात 2008 में 'टशन' मूवी के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीच बढ़ी और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। 

58

सैफ और करीना (Saif and Kareena) की मैरिड लाइफ इतनी आसान नहीं थी। शादी करने से लेकर बच्चा होने तक उन्हें कई विवादों का सामना करना पड़ा था।

68

करीना से शादी करने के लिए सैफ अली को भी बहुत पापड़ बेलने पड़े। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि सैफ उन्हें पैरिस में दो बार प्रपोज कर चुके थे। तब करीना ने कहा था- 'मुझे नहीं पता, क्योंकि मैं तुम्हें नहीं जानती हूं'।

78

हालांकि, यह पूरी तरह से करीना का ना नहीं था बल्कि उनका मतलब कुछ ऐसा था कि- मैं तुम्हें और जानना चाहती हूं। काफी समय बाद करीना ने सैफ से शादी करने को हां कहा और वो आज अपने इस फैसले को बेस्ट मानती है।

88


करीना और सैफ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। बता दें कि फरवरी 2021 वे दोबारा मां बनने वाली हैं। इससे पहले उन्हें एक बेटा तैमूर (Taimur) है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos