सैफ ने प्यार से चूमा पत्नी का माथा तो बदले में करीना ने पति को कर लिया Kiss, सामने आई नई फोटो

मुंबई। सैफ अली खान ने 16 अगस्त को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने पत्नी करीना कपूर के साथ केक काटा। केक कटिंग सेरेमनी के दौरान पहले सैफ ने बड़े ही प्यार से करीना का माथा चूमा। बदले में करीना ने भी पति को Kiss कर लिया। सोशल मीडिया पर करीना और सैफ के प्यार को बयां करती फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। सैफ के बर्थडे पर करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, अमृता अरोड़ा भी शामिल हुए। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2020 2:38 PM / Updated: Aug 17 2020, 02:41 PM IST
18
सैफ ने प्यार से चूमा पत्नी का माथा तो बदले में करीना ने पति को कर लिया Kiss, सामने आई नई फोटो

बर्थडे पर सैफ अपनी प्रेग्नेंट पत्नी करीना के साथ बेहद रोमांटिक नजर आए। करीना भी इस दौरान बेहद खुश दिखीं। सैफ ने करीना के गले में हाथ डालकर बर्थडे केक काटा। केक काटने से पहले करीना सारी कैंडल जलाई।

28

करीना-सैफ ने गोल्डन, ब्लैक और पर्पल बैलून्स से डेकोरेटेड रूम में  बर्थडे सेलिब्रेट किया। करीना ने पति के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- Happy birthday to the sparkle of my life.

38

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना कपूर फिलहाल 3 महीने की प्रेग्नेंट हैं। कहा जा रहा है कि करीना 2021 की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। यानी तैमूर नए साल में बड़े भैया बनेंगे।

48

रिपोर्ट के मुताबिक करीना की ड्यू डेट फरवरी 2021 में है। करीना फरवरी-मार्च के बीच बेबी को जन्म दे सकती हैं। कहा जा रहा है कि करीना अपने दूसरे बेबी को भी वहीं जन्म देंगी जहां उन्होंने तैमूर को जन्म दिया था।

58

बता दें कि इससे पहले करीना की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद पिता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था- दो बच्चे तो होने ही चाहिए, ताकि एक-दूसरे को कंपनी मिल सके।

68

इससे पहले करीना-सैफ ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था- 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है। हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकाएनाएं प्यार और सहयोगा का बहुत शुक्रिया।'

78

करीना ने अक्टूबर, 2012 में खुद से 10 साल बड़े सैफ अली खान से शादी की थी। शादी के 4 साल बाद वो 20 दिसंबर, 2016 को बेटे तैमूर की मां बनीं। तैमूर अभी साढ़े 3 साल के हो चुके हैं।

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना हाल ही में फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आई थीं। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है जिसकी शूटिंग आमिर खान ने शुरू कर दी है। ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। करीना भी काम पर लौट आई हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos