मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) शनिवार दोपहर को बेटे जेह (Jeh) और तैमूर (Taimur) के साथ पापा रणधीर कपूर के घर पहुंचीं। इस दौरान करीना ने जेह को सीने से चिपका रखा था और उनकी कोशिश थी कि जेह का चेहरा नजर न आए। हालांकि, बावजूद इसके जेह सिर इधर-उधर घुमाकर झांकते रहे, जिसकी वजह से उनका साफ-साफ चेहरा कैमरे में कैद हो गया। बता दें कि करीना के अलावा उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) भी पापा के घर के बाहर स्पॉट हुईं।