8 महीने के बेटे जेह को गोद में लिए यहां पहुंचीं करीना कपूर, बेबो के चेहरे पर दाग-धब्बों के साथ नजर आई उदासी

Published : Oct 15, 2021, 11:23 AM ISTUpdated : Oct 15, 2021, 02:48 PM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) गुरुवार को 8 महीने के बेटे जेह (Jeh) उर्फ जहांगीर को गोद में लिए बांद्रा में स्पॉट हुईं। इस दौरान करीना कपूर ब्लू कलर की धब्बेदार जींस और व्हाइट टॉप में नजर आईं। हालांकि इस दौरान करीना के चेहरे पर दाग-धब्बों के साथ ही उदासी भी नजर आई। करीना कार से उतरीं और फटाफट जेह को गोद में लेकर घर की तरफ बढ़ गईं। इससे पहले कार में जेह रोते हुए नजर आए। बता दें कि करीना कपूर हाल ही में अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लेकर चर्चा में थीं। इसी किताब में करीना ने अपने छोटे बेटे जेह के नाम का खुलासा किया था।

PREV
19
8 महीने के बेटे जेह को गोद में लिए यहां पहुंचीं करीना कपूर, बेबो के चेहरे पर दाग-धब्बों के साथ नजर आई उदासी

करीना कपूर का बेटा जेह व्हाइट शर्ट और ब्लू निकर में दिखा। हालांकि, इस दौरान उनका बड़ा बेटा तैमूर और पति सैफ अली खान नजर नहीं आए। 

29

इससे पहले जेह कार में मां करीना की गोद में रोते हुए नजर आए। करीना उन्हें चुप कराने की कोशिश करती रहीं लेकिन वो रोते रहे। हालांकि, कार से उतरते ही जेह का रोना बंद हो गया।

39

बता दें कि करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। करीना आखिरी बार इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में दिखी थीं।  
 

49

शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर गुरुवार रात को जुहू में डायरेक्टर निखिल द्विवेदी के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान श्रद्धा कपूर जींस और चेक वाली शर्ट में नजर आईं। 

59

आलिया भट्ट गुरुवार रात को मां सोनी राजदान के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान आलिया ने ब्लैक टॉप और शॉर्ट्स पहना था। वहीं इसके ऊपर उन्होंने व्हाइट कलर का श्रग डाला हुआ था। 

69

कियारा आडवाणी गुरुवार शाम को बांद्रा में डांस क्लास के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान कियारा नो मेकअप लुक में नजर आईं। बता दें कि कियारा आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म शेरशाह में नजर आई थीं। 

79

मालविका मोहनन गुरुवार रात को फिल्म 'सरदार ऊधम सिंह' की स्पेशन स्क्रीनिंग में पहुंचीं। जुहु स्थित सनी सुपर साउंड में हुई इस स्क्रीनिंग में विक्की कौशल और शूजीत सरकार भी नजर आए।

89

प्रोड्यूसर बंटी वालिया पत्नी वेनेसा के साथ गुरुवार रात को फिल्म 'सरदार ऊधम सिंह' की स्पेशन स्क्रीनिंग में पहुंचे। इस दौरान बंटी हाथों से इशारा करते हुए किसी को बुलाते नजर आए।

99

साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और राशि खन्ना गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। बता दें कि दोनों ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पूजा ने ऋतिक रोशन के साथ मोहनजो दाड़ो में काम किया है तो राशि खन्ना जॉन अब्राहम के साथ मद्रास कैफे में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें-

करीना के बाद अब बिन मेकअप दिखी शक्ति कपूर की बेटी, कैमरा देख हाथों से चेहरा छुपाती दिखीं श्रद्धा कपूर
बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी

बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS

जेल में बिस्किट-पानी पर जी रहे आर्यन खान, ऐसी हो गई हालत, इधर शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा शाहरुख को ताना

बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

Recommended Stories