Published : Feb 19, 2020, 01:21 PM ISTUpdated : Feb 27, 2020, 10:53 AM IST
मुंबई. हाल ही नें करीना कपूर बेटे तैमूर अली खान के प्ले स्कूल पहुंची। इस मौके पर उनका ओवरऑल लुक बेहद अजीबोगरीब था। करीना ने न तो मेकअप किया था और न ही लिपस्टिक लगाई थी। इतना ही उन्होंने ढंग के कपड़े तक नहीं पहने थे और ऐसे ही बेटे के प्ले स्कूल पहुंच गईं। करीना ने इस मौके पर रिप्ड जीन्स, अजीबोगरीब टॉप पहना था। बालों की एक पोनी बनाई थी और हेटरबैंड भी लगा रखा था। करीना की बिना मेकअप वाली ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग करीना की फोटो कमेंट्स कर रहे हैं।