क्या टूट गया श्रीदेवी की बेटी का कार्तिक आर्यन संग 'दोस्ताना'? यूं दिया दोनों ने हिंट

Published : Jan 29, 2021, 01:37 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन और खूबसूरत जाह्नवी कपूर को पिछले कई मौकों पर साथ में देखा जाता रहा है। हाल ही में दोनों को न्यू ईयर के मौके पर गोवा वेकेशन पर साथ में देखा गया था। हालांकि, अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि दोनों ने एक-दूसरे को सोश मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। ये देखकर कार्तिक और जाह्नवी के फैंस शॉक्ड हैं और इस 'दोस्ताना' के टूटने की वजह को जानने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। 'दोस्ताना 2' की शूटिंग टली...  

PREV
16
क्या टूट गया श्रीदेवी की बेटी का कार्तिक आर्यन संग 'दोस्ताना'? यूं दिया दोनों ने हिंट

इस साल की शुरुआत में कार्तिक और जाह्नवी को साथ में गोवा के बीच पर साथ में देखा गया था। ऐसा माना जा रहा था कि दोनों रोमांटिक डेट पर गए हैं। इसके बाद दोनों को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। 

26

अब इस बीच दोनों स्टार ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। वहीं, इनकी अपकमिंग फिल्म 'दोस्ताना 2' की शूटिंग में भी देरी हो चुकी है। 

36

फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम को लंदन जाना था लेकिन, एक बार फिर इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण लगे सख्त लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया है।

46

बता दें, 'दोस्ताना 2' के जरिए कार्तिक और जाह्नवी की जोड़ी पहली बार पर्दे पर रोमांस करते दिखेगी। इनके साथ इसी फिल्म से लक्ष्य बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। मूवी को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगर कार्तिक और जान्हवी के बीच कोई अनबन हो गई है तो निश्चित तौर पर इस फिल्म पर इसका फर्क जरूर पड़ेगा।

56

इसके अलावा अगर जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा जाह्नवी राजकुमार राव के साथ फिल्म 'रूही अफसाना' में भी नजर आने वाली हैं। 

66

वहीं, कार्तिक भी अपनी अगली फिल्म 'धमाका' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा कार्तिक कियारा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आने वाले हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories