Published : Jan 17, 2020, 02:13 PM ISTUpdated : Jan 17, 2020, 02:14 PM IST
मुंबई. इंटरनेशनल क्रश बन चुके एक्टर कार्तिक आर्यन ने बीते दिन अपनी मम्मी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उन्होंने जन्मदिन पर अपने मम्मी के साथ ज्यादा वक्त बिताया। इस दिन को उन्होंने खास बनाने के लिए मम्मी को जूहू के मुक्तेश्वर मंदिर में दर्शन भी करवाए। इतना ही नहीं उन्होंने मां को एक कीमती तोहफा भी दिया है।
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने मां के जन्मदिन के मौके पर उन्हें एक कार मिनी कोपर कार गिफ्ट की। इस कार की शुरुआती कीमत 29 लाख से होती है। कार्तिक ने मां को कार गिफ्ट करने के बाद उनके साथ ड्राइव पर भी ले गए।
28
इस दौरान कार्तिक और उनकी मां की खुशी का ठिकाना ही नहीं था। दोनों की फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
38
इसके अलावा कार्तिक आर्यन ने मां को जन्मदिन की बधाई बेहद ही खास अंदाज में दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की। इसमें वो मां की गोद में बैठे दिखाई दे रहे हैं और बालों की दो चोटी बनाई हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मेरी स्टाइलिश चोटी के साथ मां को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।'
48
बता दें, कार्तिक आर्यन और उनके मां-पापा के बीच शानदार बॉन्डिंग अक्सर देखने के लिए मिलती है। एक बार कार्तिक आर्यन ने रियलिटी शो में बताया था कि उनके संघर्षों के दिनों में एक ऐसा मुश्किल भरा वक्त आया था, जिसे काटना बहुत मुश्किल था।
58
दरअसल, कार्तिक ने बताया था कि जब फिल्मों में आने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो उनकी मां को ब्रेस्ट कैंसर था, लेकिन उनकी मां ऐसे रहा करती थीं कि किसी को उनके दर्द का एहसास ही नहीं होने देती थीं।
68
उस वक्त भी उनकी मां पूरी फैमिली का काफी ख्याल रखा करती थीं और कार्तिक भी अपनी मां के लिए बहुत केयरिंग थे।
78
बहरहाल, कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 14 फरवरी को रिलीज हो रही इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' में नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट सारा अली खान लीड रोल प्ले करेंगी।