करण जौहर ने कहा, कैटरीना अक्सर अच्छी प्रॉपर्टी की तलाश में रहती हैं। अगर वो अब तक घर नहीं ले पाई हैं तो हो सकता है कि वो फिल्मों के बाद ब्रोकर बनने की तैयारी में हों। करण ने आगे कहा था- मैंने जितनी भी प्रॉपर्टी देखी हैं, वहां पूछो तो कहा जाता है कि कैटरीना जी आई थीं। लेकिन जब पूछो कि उन्होंने कोई प्रॉपर्टी खरीदी, तो यही जवाब मिलता है कि नहीं खरीदी।