इधर Katrina kaif मुंबई से हुई रवाना, तो देवर Sunny Kaushal अपनी गर्लफ्रेंड शारवरी वाघ के साथ घूमते आए नजर

Published : Jan 07, 2022, 11:06 PM IST

मुंबई. कोरोना (Corona Virus) का कहर हर दिन बढ़ रहा है। लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स अपने रेगुलर कामकाज में जुटे नजर आ रहे हैं। ऑमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच सेलेब्स अपनी शूटिंग, शॉपिंग, जिम, स्पा करते दिख रहे हैं। एयरपोर्ट पर सितारों का आना जाना बदसतूर  जारी है। कैटरीना कैफ (Katrina kaif) को  शुक्रवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वहीं उनके देवर सनी कौशल (Sunny kaushal) अपनी गर्लफ्रेंड शारवरी वाघ (sharvari wagh) के साथ नजर आईं। इसके अलावा करीना कपूर सैफ के साथ नजर आईं। आइए देखते हैं कौन-कौन से सितारे कहां पैपराजी के कैमरे में कैद हुए....

PREV
19
इधर Katrina kaif मुंबई से हुई रवाना, तो देवर Sunny Kaushal अपनी गर्लफ्रेंड  शारवरी वाघ के साथ घूमते आए नजर

कैटरीना कैफ को एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में स्पॉट किया गया। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगा रखा था। इसके साथ उन्होंने प्रोटेक्शन ग्लास भी पहन रखा था। 
 

29

हनीमून मनाकर मुंबई लौटने के बाद कैटरीना कैफ दूसरी बार एयरपोर्ट पर नजर आईं। उससे पहले वो विक्की कौशल (vicky kaushal) को छोड़ने 1 जनवरी को एयरपोर्ट पर आई थीं। पहली बार वो मुंबई छोड़कर कहीं गई हैं।

39

वहीं, सनी कौशल को गर्लफ्रेंड शारवरी वाघ के साथ स्पॉट किया गया।जुहू में स्टारबक्स के पास उन्हें देखा गया। वो अपनी बाइक से वहां से रवाना हुए। विक्की कौशल के भाई सनी ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहन रखा था। वहीं शारवरी वाघ ने डेनिम ब्लू शर्ट और शॉटर्स पहन रखा  था। चेहरे पर दोनों ने मास्क लगाए थे।

49

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali khan) को बांद्रा में स्पॉट किया गया। दोनों कार में नजर आए। एक्टर कार को ड्राइव कर रहे थे। अभिनेत्री ने लाइनिंग वाली शर्ट पहनी दिखाई दी। वहीं सैफ ब्लैक टी-शर्ट में दिखाई दिए।

59

अरबाज खान (arbaaz khan) को शूट लोकेशन पर स्पॉट किया गया। उन्होंने ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आएं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज दिए। 

69

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) को फिल्मसिटी में स्पॉट किया गया। वो बिग बॉस में गेस्ट बनकर जाने वाली हैं। वो इस दौरान ब्लैक वनसाइड सोल्डर गाउन पहने दिखाई दी। वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। बिग बॉस शो में अपनी दोस्त रश्मि देसाई के लिए खेलती नजर आएंगी।

79

 दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को भी फिल्मसिटी में स्पॉट किया गया। दिव्या अग्रवाल जो ओटीटी (OTT) के बिग बॉस की विनर रह चुकी है । करण कुंद्रा को वो घर में सपोर्ट करेंगी। 

89

कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) भी बिग बॉस में जाने वाली हैं। वो राखी सावंत को सपोर्ट करेंगी। उन्हें भी शुक्रवार को फिल्मसिटी में स्पॉट किया गया। उन्होंने सेक्सी ड्रेस पहन रखी थी।

99

बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुकी नेहा भसीन (Neha Bhasin) को भी फिल्म सिटी में स्पॉट किया गया। उन्होंने चमकीला ड्रेस पहन रखा था। जिसमें उनकी परफेक्ट फिगर उभर कर नजर आ रही थी। अदाकारा बिग बॉस ओटीटी में भी दिखाई दे चुकी हैं।

और पढ़ें:

सिमरन बुधरूप और एलिस कौशिक समेत 'पांड्या स्टोर' के 4 लीड स्टार आए कोरोना की चपेट में, रोकनी पड़ी शूटिंग

Kangana ranaut ने रेस्त्रां में की 'गंदी' हरकत, Video हुआ वायरल, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

सफेद जालीदार ड्रेस में Sara Ali khan ने बिखेरी खूबसूरत अदाएं, फैंस बोले- चौदहवीं का चांद हो

Recommended Stories