वहीं, सनी कौशल को गर्लफ्रेंड शारवरी वाघ के साथ स्पॉट किया गया।जुहू में स्टारबक्स के पास उन्हें देखा गया। वो अपनी बाइक से वहां से रवाना हुए। विक्की कौशल के भाई सनी ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहन रखा था। वहीं शारवरी वाघ ने डेनिम ब्लू शर्ट और शॉटर्स पहन रखा था। चेहरे पर दोनों ने मास्क लगाए थे।