Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने खुद शेयर की शादी की तस्वीरें, लाल जोड़े में दूल्हे का हाथ थामे नजर आईं कैट

Published : Dec 09, 2021, 09:33 PM ISTUpdated : Dec 09, 2021, 10:26 PM IST

मुंबई. आखिरकार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हमेशा के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हो गई। गुरुवार यानी 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर पति-पत्नी बने। इस दौरान दोनों बेहद खूबसूरत नजर आए। इनके चेहरे पर एक दूजे की होने की खुश देखते ही बनती है। विक्की कौशल ने शादी में लाइट पिंक कलर की शेरवानी पहनी। वहीं लाल जोड़े में कैटरीना कैफ नजर आईं। आइए नीचे देखते हैं इनकी शादी की तस्वीरें...

PREV
16
Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने खुद शेयर की शादी की तस्वीरें, लाल जोड़े में दूल्हे का हाथ थामे नजर आईं कैट

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सात जन्मों के लिए एक हो गए हैं। लाल जोड़े में कैटरीना कैफ किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है। दुल्हन के लिबास कैटरीना को देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। 

26

वहीं विक्की कौशल ने लाइट पिंक शेरवानी पहन रखी है। माथे पर पगड़ी और चेहरे पर मुस्कान एक्टर की पर्सनॉलिटी  को शानदार बना रहा है। एक्टर ने झुकर अपनी दुल्हन का वरमाला स्वीकार किया। दूल्हे के लिबास में विक्की कौशल को देखकर फैंस बधाई देने में कोताही नहीं कर रहे हैं।

36

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहले यह खबर आई कि इनकी शादी की तस्वीर देखने के लिए फैंस को इंतजार करने पड़ेंगे, क्योंकि टेलीकास्ट राइट्स ओटीटी को बेचा गया है। लेकिन दूल्हा-दुल्हन दोनों ने फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए खुद तस्वीरें शेयर की। 

46

दोनों ने शादी की प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे दिलों में सिर्फ प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक ले आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हए हम एक साथ इस नई जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं।'

56

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की की शादी का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि दोनों रजवाड़े स्टाइल में बने मंडप में खड़े हैं और शंखनाद हो रहा है।

66

कैटरीना कैफ ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को प्यार और साथ के लिए शुक्रिया कहा है। बता दें कि कपल की शादी  का फंक्शन 7 दिसंबर से शुरू हुआ था। मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के बाद दोनों की शादी 9 दिसंबर को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई।

और पढ़ें:

KATRINA KAIF बनीं VICKY KAUSHAL की पत्नी, अब कपल दे रहे हैं अब ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी

Katrina kaif बनीं मिसेज कौशल, शाही अंदाज में विक्की कौशल को पहनाया जयमाला, देखें शादी का Video

First Photo: सामने आई Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी की पहली झलक, दुल्हन ने पहना पिंक लहंगा

Katrina-Vicky Wedding: विक्की कौशल की हुई कैटरीना कैफ, कपल ने रॉयल अंदाज में रचाई शादी, जश्न में डूबा परिवार

Recommended Stories