45 साल की महिला का दावा, अनुराधा पौडवाल मेरी असली मां, जन्म देने के बाद दे दिया था किसी और को

मुंबई/तिरुवनंतपुरम। बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक अनुराधा पौडवाल को लेकर एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। दरअसल, केरल की एक 45 साल की महिला का दावा है कि वो अनुराधा पौडवाल की बेटी है। 1974 में तिरुवनंतपुरम में जन्मी, करमाला मोडेक्स ने दावा किया है कि अनुराधा पौडवाल ने उन्हें जन्म देने के बाद किसी और को सौंप दिया था। इस मामले में करमाला ने तिरुवनंतपुरम की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मामला भी दर्ज कराया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 6:57 PM / Updated: Jan 03 2020, 12:40 PM IST
15
45 साल की महिला का दावा, अनुराधा पौडवाल मेरी असली मां, जन्म देने के बाद दे दिया था किसी और को
करमाला ने मांगा 50 करोड़ का हर्जाना : करमाला ने केरल की एक जिला अदालत में मामला दर्ज कराते हुए 50 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है। महिला का दावा है कि जब वो महज चार दिन की थी, तभी उनुराधा ने उसे किसी और को दे दिया था। करमाला ने एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में कहा- करीब चार-पांच साल पहले मेरे पिता ने मुझे बताया कि मेरी बायोलॉजिक मां अनुराधा पौडवाल हैं। पोन्नाचन (महिला के पिता) उस वक्त महाराष्ट्र में सेना में तैनात थे और उनकी अनुराधा पौडवाल के साथ दोस्ती थी। बाद में उनका ट्रांसफर केरल हो गया था।
25
महिला का दावा, अनुराधा पौडवाल ने ब्लॉक किया नंबर : महिला का यह भी कहना है कि जब मेरे पिता ने मुझे यह बताया तो मैंने अनुराधा पौडवाल को कई बार फोन लगाया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। यहां तक कि बाद में मेरा नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद मैंने फैसला किया कि यह लड़ाई अब मैं कानूनी रूप से लडूंगी। वो मेरी मां हैं और मैं उन्हें पाना चाहती हूं।
35
दावा हुआ खारिज तो कराएंगे डीएनए टेस्ट : वहीं, करमाला के वकील अनिल प्रसाद के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम के फैमिली कोर्ट ने अनुराधा और उनके बच्चों को 27 जनवरी की सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हमने सिंगर और उनके बच्चों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कभी रिस्पांस नहीं दिया।
45
करमाला के वकील अनिल प्रसाद का कहना है कि अगर अनुराधा पौडवाल हमारा दावा खारिज करती हैं तो करमाला का डीएनए टेस्ट करवाया जा सकता है।
55
बेटी कविता और बेटे आदित्य के साथ अनुराधा पौडवाल।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos