चचेरी बहन के साथ पूल पार्टी करती दिखी श्रीदेवी की बेटी, PHOTOS में देखें कपूर सिस्टर्स का ग्लैमरस अवतार

मुंबई। श्रीदेवी की बेटियां अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। बड़ी बेटी जाह्मवी जहां अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी है, वहीं छोटी बेटी खुशी चचेरी बहन शनाया कपूर के साथ इंडोनेशिया के बाली में एन्जॉय कर रही है। सोशल मीडिया पर खुशी और शनाया की एक फोटो सामने आई है, जिसमें दोनों पूल किनारे पोज दे रही हैं। इसके साथ ही एक और फोटो में शनाया अपनी मां महीप के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि, खुशी इन दिनों पापा बोनी कपूर के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए बाली गई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2019 12:56 PM IST / Updated: Aug 18 2019, 06:34 PM IST
17
चचेरी बहन के साथ पूल पार्टी करती दिखी श्रीदेवी की बेटी, PHOTOS में देखें कपूर सिस्टर्स का ग्लैमरस अवतार
बाली में खुशी और शनाया पूल पार्टी करती नजर आईं। फोटो में खुशी जहां यलो कलर की फ्लोरल ड्रेस में हैं, तो वहीं शनाया ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं।
27
बाली में एक शादी के दौरान बोनी कपूर, संजय कपूर, शनाया कपूर और खुशी कपूर।
37
खुशी कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ खूबसूरत पिंक और ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ था।
47
शनाया कपूर भी ब्लू के लहंगा-चुनरी में स्टाइलिश नजर आईं। उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर के शीर लहंगा पहना था। जिसके साथ लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ डायमंड ईयररिंग्स पहनी थी।
57
बाली में शादी के दौरान खुशी कपूर।
67
बाली बीच पर शनाया कपूर।
77
बाली में पत्नी महीप कपूर और बेटे जहान के साथ संजय कपूर।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos