इसके अलावा, वह RC 15 पर भी काम कर रही है, जिसे शंकर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है । इसमें राम चरण भी हैं। कियारा Govinda Naam Mera में भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल ( Bhumi Pednekar and Vicky Kaushal) के साथ नजर आएंगी। यह शशांक खेतान निर्देशित इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है। वही इस साल उनके और सिध्दार्थ मल्होत्रा के बीच कंफर्मेंशन हो जाएगा, इसकी उम्मीद भी फैंस कर रहे हैं।