दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट के बराबर आ गईं कियारा आडवाणी ! कम्पेयर करने पर कही दी बड़ी बात

एंटरटेनमेंट डेस्क। कियारा आडवाणी के सितारे इस समय बुलंदी पर हैं। एक्ट्रेस की पिछली दो रिलीज़ बड़ी हिट साबित हुई हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के साथ शेरशाह और कार्तिक आर्यन, तब्बू के साथ भूल भुलैया 2 की बंपर सफलता  ने उन्हें आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस के बराबरी में लाकर खड़ा कर दिया है। दर्शक अब कियारा आडवाणी की फिल्म बोलकर थिएटर में एंट्री करते हैं। इससे कियारा की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं  एक इंटरव्यु के दौरान, कियारा से पूछा गया कि उनकी तुलना आलिया और दीपिका से की जाने लगी है, इस पर अभिनेत्री का जवाब सुनकर आप चौंक सकते हैं...

Rupesh Sahu | Published : Jun 20, 2022 12:51 PM IST / Updated: Jun 20 2022, 06:24 PM IST
17
दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट के बराबर आ गईं कियारा आडवाणी ! कम्पेयर करने पर कही दी बड़ी बात

आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण से कम्पेयर करने पर कियारा आडवाणी ने कहा कि ये तुलनाएं उन्हें अपना बेहतर परफॉरमेंस करने और लक्ष्य पर आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर करती हैं। 
 

27

कियारा ने दीपिका और आलिया की जमकर तारीफ भी की है, एक्ट्रेस ने कहा कि "यह आश्चर्यजनक है क्योंकि वे अभिनेत्री के रूप में बहुत अद्भुत हैं। मुझे लगता है कि अब जाकर मैं कुछ सही कर रही हूं । 
 

37

आडवाणी ने कहा कि ये कॉमेन्ट या तुलना बहुत इंस्पायर करने वाली है। मैं उनकी तारीफ करती हूं। मुझे उनका काम पसंद है, और यह मुझे बेहतर करने और अपनी योजनाओं को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करता है। 
 

47

अभिनेत्री ने आगे कहा कि जहां कम्पेयर करना उन्हें इंस्यपायर करता हैं, वहीं ये  दर्शकों के लिए एक उम्मीद जगाने का एक जरिया बनता है।  अभिनेत्री ने कहा कि वह कभी-कभी अपनी उम्मीदों को अलग तरह से देखती हूं, इससे कुछ और बेहतर कार्य किया जा सकता है।
 

57

कियारा ने कहा कि  वह अब ज्यादा प्रेशर नहीं लेती हैं। इसके बजाय, वह स्क्रिप्ट को एक अलग नजरिए से देखती है। "जब मैं एक स्क्रिप्ट को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि कैरेक्टर को कहानी में कैसे जोड़ना चाहिए, इसे कैसे क्रिएटिव बनाया जा सकता है।

67

फिलहाल कियारा आडवाणी वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ जुगजुग जियो की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। राज मेहता द्वारा अभिनीत, कॉमेडी फैमिली ड्रामा 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 
 

77

इसके अलावा, वह RC 15 पर भी काम कर रही है, जिसे शंकर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है ।  इसमें राम चरण भी हैं। कियारा Govinda Naam Mera  में भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल ( Bhumi Pednekar and Vicky Kaushal) के साथ नजर आएंगी। यह शशांक खेतान निर्देशित इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है। वही इस साल उनके और सिध्दार्थ मल्होत्रा के बीच कंफर्मेंशन हो जाएगा, इसकी उम्मीद भी फैंस कर रहे हैं।  

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos