कियारा ने शाहिद को अंदर खींच बंद किया दरवाजा, लोग बोले- मीरा देख लो पति हाथ से निकल रहा

कियारा और शाहिद के इस वीडियो को अब तक 1.25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खास बात ये है कि लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2019 8:58 AM IST / Updated: Aug 02 2019, 02:29 PM IST
14
कियारा ने शाहिद को अंदर खींच बंद किया दरवाजा, लोग बोले- मीरा देख लो पति हाथ से निकल रहा
मुंबई। कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने एक पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी नजर आए। पार्टी में शाहिद कपूर भी पहुंचे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कियारा और शाहिद पोज देते नजर आ रहे हैं। दरअसल कियारा पहले फोटो खिंचाती हैं और इसके बाद शाहिद को अंदर खींचकर दरवाजा बंद कर लेती हैं। इस वीडियो को अब तक 1.25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खास बात ये है कि लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
24
एक यूजर ने लिखा- मीरा, देखलो पति हाथ से निकल रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा- 'अब शाहिद और मीरा की लड़ाई होगी।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- लगता है दाल में कुछ काला है। बता दें कि इन दिनों कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में हैं। इस पार्टी में कियारा ने सिद्धार्थ को भी इनवाइट किया था।
34
कौन हैं कियारा आडवाणी... कियारा ने फिल्म 'फगली' (2014) से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया। एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से शॉर्ट कोर्स किया है। सलमान खान भी उनके परिवार के काफी करीब हैं। खबरों की मानें तो सलमान ने इंडस्ट्री में आने के लिए उन्हें गाइड भी किया है। इसके अलावा कियारा ने 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', 'मशीन' और तेलुगु फिल्म 'भारत अने नेनु' में भी काम किया है।
44
इन फिल्मों में दिखेंगी कियारा... 2019 में आई कबीर सिंह के बाद कियारा जल्द ही 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'शेरशाह' और 'इंदू की जवानी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos